RTE: कानपुर में 18 निजी स्कूलों पर लटकी मान्यता खोने की तलवार...आरटीई के तहत प्रवेश न लेने पर जिलाधिकारी ने स्कूलों को तलब किया

बैठक में शामिल न होने पर दो स्कूलों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

RTE: कानपुर में 18 निजी स्कूलों पर लटकी मान्यता खोने की तलवार...आरटीई के तहत प्रवेश न लेने पर जिलाधिकारी ने स्कूलों को तलब किया

कानपुर, अमृत विचार। आरटीई के तहत निजी स्कूलों की ओर से की जा रही मनमानी पर 18 स्कूलों पर मान्यता प्रत्याहरण की तलवार लटक गई है। इन स्कूलों पर योजना के तहत बच्चों के प्रवेश लेने में आनाकानी करने का आरोप है। जिलाधिकारी ने स्कूलों की बैठक बुलाई। बैठक में दो स्कूलों के शामिल न होने पर उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। अन्य स्कूलों को आदेश दिया गया कि यदि उन्होंने जल्द ही सभी प्रवेश नहीं लिए तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। 

बैठक में जिलाधिकारी के अलावा निजी स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यह सामने आया कि निजी स्कूल अभिभावकों को दूसरे वार्ड का प्रवेश, आवेदन में त्रुटि सहित अन्य समस्या बताकर प्रवेश नहीं ले रहे हैं। स्कूलों को निर्देश दिया गया कि सभी आवेदनों की जांच पहले से ही बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की जा चुकी है। इसलिए स्कूलों को जांच का अधिकार नहीं है। 

स्कूलों को हर हाल में उनके यहां पर आवंटित बच्चों के प्रवेश लेने ही होंगे। यदि उन्होंने जल्द ही योजना के तहत प्रवेश नहीं लिए तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में न आने पर हलीम मुस्लिम पब्लिक स्कूल चमनगंज व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल कल्यानपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

यह 18 स्कूल पर रडार पर

सेठ आनन्दराम जयुपरिया स्कूल कैंट, एलन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा, यूनाईटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, डॉ वीरेन्द्र स्वरूप एजू. सेंटर एच-2 ब्लाक किदवई नगर, डॉ वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल गोविन्द नगर, एचएस पब्लिक स्कूल गल्ला मंडी नौबस्ता, एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल केशवपुरम, प्रताप इंटरनेशनल स्कूल कल्यानपुर, कैंब्रिज हाईस्कूल स्काई लार्क सिविल लाइन, ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन, एनएलके पब्लिक स्कूल खलासी लाइन, हलीम मुस्लिम स्कूल चमनगंज, विन्यास पब्लिक स्कूल चौबेपुर, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल कल्यानपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल मेहरबान सिंह का पुरवा, किदवई नगर, मैनावती मार्ग, सर्वोदय नगर, एनएलके लिटिल स्टेप अशोक नगर, डॉ वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर, एन ब्लाक किदवई नगर।

ये भी पढ़ें- Kanpur में पत्नी के बाद राज खोलने वाले बेटे को भी मार डाला: बेटी गंभीर हालत में हैलट में भर्ती, पुलिस पर लापरवाही का आरोप ने बरती लापरवाही

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें