मुरादाबाद : लंबे इंतजार के बाद 17 जुलाई को देहरादून के लिए उड़ान भरेगा विमान
आजमगढ़ की जनसभा से 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण

मुरादाबाद, अमृत विचार। 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल लोकार्पण के बाद मुरादाबाद के भदासना स्थित हवाई अड्डे से विमान सेवा की उम्मीद अभी पूरी नहीं हुई है। विमानन कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण 17 जुलाई को मुरादाबाद से देहरादून तक एक विमान सेवा शुरू करने की तैयारी कर चुका है। इसके बाद नियमित उड़ानों की सेवा की ओर कदम बढ़ेगा। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस बारे में जानकारी से इन्कार किया है।
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया की दौरान आजमगढ़ में आयोजित जनसभा में वहां के एयरपोर्ट के साथ मुरादाबाद के मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने इस साल 10 मार्च को किया था। उस दिन भी लखनऊ से एक विमान आने और फिर वापस जाने की बात कही गई थी। लेकिन, ऐसा न होने से लोगों को निराशा हुई थी। इसे हवाई अड्डे का हवाई लोकार्पण भी विरोधी दलों के नेताओं व जन सामान्य ने कहा। लेकिन, हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी उस समय भी विमान सेवा जल्द शुरू करने की बात कहकर चुप्पी साध गए थे।
स्थानीय स्तर पर तत्कालीन प्रभारी मंत्री जितिन थे मुख्य अतिथि
हवाई अड्डे के लोकार्पण समारोह में स्थानीय स्तर पर प्रदेश सरकार में तत्कालीन लोक निर्माण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद थे। उनके अलावा अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कहा था कि हवाई अड्डे के लोकार्पण के बाद मुरादाबाद के विकास के सपनों को उड़ान मिल गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डे के लोकार्पण से यह उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। मुख्य अतिथि के अलावा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी, गोपाल अंजान, डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ. हरी सिंह ढिल्लो, रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना आदि मौजूद थे।
यह है हवाई अड्डे की स्थिति और विशेषताएं
- स्वामित्व - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
- एयरलाइन कंपनी - फ्लाई बिग
- उद्घाटन - 10 मार्च 2024
- कुल क्षेत्रफल- 157.65 एकड़
- टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल- 1250 वर्ग मीटर
- व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता- 100 यात्री
वार्षिक क्षमता एक लाख यात्री
- चेक इन काउंटर- 4
- कन्वेयर बेल्ट- 9
- एक्स बीआईएस मशीन- 2
- परियोजना लागत - 28.90 करोड़ रुपये
- पार्किंग वे- 2
- पार्किंग क्षमता - 100 कारों के लिए
- पहले चरण में विमान सेवा की क्षमता- 19 सीटर
आगामी प्रस्तावित कार्य
- प्रथम चरण में 10,000 वर्गमीटर का टर्मिनल भवन, एटीसी टॉवर, अग्निशमन स्टेशन, कार पार्किंग। नया टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय में 500 यात्रियों व प्रति वर्ष 10 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए सुसज्जित होगा।
- एयरसाइड पर कोड सी प्रकार के विमानों के संचालन के लिए चरण एक में वर्तमान रन वे 14-32 को 2112 मीटर गुणे 30 मीटर से 3200 मीटर गुणे 45 तक चौड़ा करना है। दो लिंक टैक्सी वे व 4 ए-321 प्रकार के विमानों के पार्किंग के लिए उपयुक्त एप्रन और ग्राउंड सपोर्ट उपकरण क्षेत्र का निर्माण भी प्रस्तावित है।
- दूसरे चरण में विकास के अन्तर्गत 20,000 वर्गमीटर का नया टर्मिनल भवन के निर्माण की योजना है। जो व्यस्ततम समय में 1600 यात्रियों और प्रति वर्ष 25 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा। विकास में विमान पार्किंग के अतिरिक्त 8 वे के लिए एक एप्रन भी शामिल होगा।
मूंढापांडे के भदासना स्थित हवाई अड्डे का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया था। विमानों की उड़ान के लिए फ्यूल स्टेशन सहित अन्य औपचारिकता पूरी कराई जा रही है। जहां तक 17 से देहरादून के लिए विमान सेवा शुरू होने की जानकारी उन्हें नहीं है। हवाई अड्डा प्राधिकरण व विमानन सेवा कंपनी के अधिकारी ही बता सकते हैं।-गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व नोडल अधिकारी हवाई अड्डा
17 जुलाई को देहरादून के लिए विमान सेवा की शुरुआत करने के लिए शेड्यूल जारी हुआ है। इसके लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण तैयार है। उड़ान से संबंधित सभी प्रबंध हैं। यात्रियों की बुकिंग के लिए विमानन कंपनी फ्लाई बिग के अधिकारी ही बता सकते हैं।- अमरदीप, निदेशक, हवाई अड्डा प्राधिकरण मूंढापांडे हवाई अड्डा
ये भी पढे़ं : नोएडा के ट्रेड शो में सजेंगे मंडल के हस्तशिल्प उत्पाद, निर्यातकों में खुशी...तैयारी में जुटे