श्रीलंका: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में जया श्री महाबोधि मंदिर में की प्रार्थना

 श्रीलंका: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में जया श्री महाबोधि मंदिर में की प्रार्थना

अनुराधापुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा किया तथा पूजनीय महाबोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी मोदी ने एक्स पर लिखा कि “राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महाबोधि में प्रार्थना की। बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक पर आना बहुत सुखद क्षण है। यह शांति, ज्ञान और आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें”।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि अनुराधापुरा में, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और मैंने संयुक्त रूप से मौजूदा माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक उन्नयन का उद्घाटन किया। सिग्नलिंग परियोजना का भी शुभारंभ किया गया जिसमें महो-अनुराधापुरा खंड पर उन्नत सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली की स्थापना शामिल है।

भारत को श्रीलंका की विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं में सहयोग करने पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली श्रीलंका यात्रा है। 

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का किया शुभारंभ, ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

ताजा समाचार

Prayagraj News : एसीएस ने शिक्षा निदेशालय के अफसरों की क्लास ली, पूछा- दूसरे अनुभाग की फाइलें कैसी पहुंची वहां
ऐशन्या की मांग, पति को मिले शहीद का दर्जा; कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम की पत्नी ससुर संग पहुंची कलेक्ट्रेट
कानपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत: पुलिस बोली- CCTV की मदद से चालक की तलाश की जा रही 
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
कानपुर में शराब की लत व तनाव में दो युवकों ने की आत्महत्या: घटना से परिजनों में मचा कोहराम
 T20 क्रिकेट में साझेदारियों का महत्व भूल रहे हैं लोग, ऑरेंज कैप हासिल करने के बाद विराट कोहली का बयान