रेलवे स्टेशन पर सचल दल इकाई का छापा, लाखों की जीएसटी चोरी पकड़ी, लगाई 50 लाख की पेनाल्टी

लखनऊ, अमृत विचार: तीन ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में बनी टीम ने शनिवार को चारबाग स्टेशन पर दो ट्रेनों में जीएसटी की चोरी कर लाया गया लाखों रुपये मूल्य का पान मसाला और गुल पड़ा। गुल व पान मसाला की खेप बिना ई-वेबिल लाई गई थी। सात बसों में भी माल बरामद पकड़ गया। माल जब्त कर सभी मामलों में 50 लाख रुपये से अधिक की पेनाल्टी लगाई गई है।
प्रमुख सचिव के निर्देश पर एडीशनल कमिश्नर जीएसटी अमरेश त्रिपाठी, संजय मिश्रा ने कार्ययोजना तैयार कर तीन ज्वांइट कमिश्नर आरपीएस कौन्तेय, जेसी सुशील कुमार सिंह और जेसी स्तुति श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रेनों की टाइमिंग के हिसाब से कार्रवाई शुरू की। रात में बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पर रुकते ही माल की जांच शुरू कर दी। गोमती एक्सप्रेस की भी जांच की गई। इस दौरान 37 बड़े नग पान मसाला मिला। इन नगों के कागजात नहीं थे। इस माल के साथ 50 नग गुल भी पकड़ा गया। इस माल की कीमत लाखों में बताई गई है।
यात्री निजी बसें लाखों का माल ढोती पकड़ी गईं
ज्वाइंट कमिश्नर के आरपीएस कौन्तेय ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर पांच निजी बसों को खंगाला गया तो बड़ी मात्रा में बिना ई-वेबिल के पान मसाला पकड़ा गया। एक साथ चलाए गए अभियान में एक निजी बसों लखनऊ रायबरेली मार्ग पर पकड़ा गया तो एक निजी बस लखीमपुर मार्ग पर पकड़ी गई। करीब 10 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। दोनों ट्रेनों और 7 निजी बसों से बरामद किए गए माल को जब्त कर लिया गया है। इन सभी मामलों में 50 लाख रुपये से अधिक की पेनाल्टी लगाई गई है।
यह भी पढ़ेः अधिकारियों पर भड़के सीएम योगी, कहा- पीड़ितों की मदद में ढिलाई करने पर होगी कार्रवाई