कानपुर में रामनवमी से पहले साउंड सिस्टम बंद कराने पर बवाल...हिंदू संगठन भड़के, जाम लगाकर की नारेबाजी, पुलिस से नोकझोंक

रामनवमी में जुलूस उठने से कुछ घंटे पहले अतिसंवेदनशील क्षेत्र का माहौल गर्माया

कानपुर में रामनवमी से पहले साउंड सिस्टम बंद कराने पर बवाल...हिंदू संगठन भड़के, जाम लगाकर की नारेबाजी, पुलिस से नोकझोंक

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में रामनवमी जुलूस से ठीक कुछ घंटे पहले साउंड बॉक्स बंद कर हटाने पर हिंदू संगठन भड़क गए। पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठनों के नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारेबाजी होने लगी। पुलिस से कई बार तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों ने साउंड बॉक्स बंद करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। 

रावतपुर निवासी पूर्व पार्षद रामअवतार प्रजापति समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग रामनवमी की तैयारी कर रहे थे। मौके पर गाने बज रहे थे। रात आठ बजे के आसपास रावतपुर पुलिस पहुंची और अभद्रता करते हुए साउंड बॉक्स बंद करा दिया और उसे उठा कर ले गए। विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। जिसके बाद सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और ध्वज लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने सड़क से हटने के लिए कहा तो दोनों ओर से तीखी झड़पें शुरू हो गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा।

रामनवमी कानपुर 22

कई थानों का फोर्स, क्यूआरटी, पीएसी तैनात है। पुलिस पूरे घटनाक्रम का ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी करा रही थी। पुलिस प्राइवेट फोटोग्राफर से मौके पर मौजूद लोगों की फोटो और वीडियो बनवाती रही। 

गलियों में लगा जाम तो कराया डायवर्जन 

साउंड बंद कराने के बाद भड़के हिंदू संगठन नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए। इससे रावतपुर, मसवानपुर मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गलियों में वाहन सवार फंस गए। पुलिस ने चौराहों के पास से वाहन सवारों को दूसरे स्थान से होकर भेजा। इस दौरान रावतपुर रामलला जाने वाली रोड पर पूरी तरह से इंट्री बंद कर दी गई। 

आरोप, पुलिस ने नया नियम पैदा कर दिया

हिंदू संगठन के लोगों का आरोप था कि वह लोग वर्षों से धूमधाम से रामनवमी मनाते चले आ रहे हैं। पुलिस ने बेवजह अभद्रता करते हुए साउंड बाक्स बंद करा दिया। गाने न बजाने का नया निमय बता रहे हैं। आरोप है, कि पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अच्छे और राममय माहौल को खराब करके रख दिया। आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- कानपुर: घर के अंदर खाट पर पड़ा मिला युवक का नग्न शव, फैली सनसनी...8 साल जेल में भी रहा था  

 

ताजा समाचार