वाराणसी: रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा में पुलिस और पीएसी तैनात

वाराणसी: रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा में पुलिस और पीएसी तैनात

वाराणसी। रामनवमी के अवसर पर वाराणसी समेत विभिन्न जिलों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष महत्व के इस दिन पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। वाराणसी के सभी प्रमुख मंदिरों में अखंड रामायण काज पाठ और कीर्तन शुरू हुआ। श्रद्धालुओं की खासी भीड़ की वजह से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में राम नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह रामायण पाठ चैत्र दुर्गाष्टमी पर्व से प्रारंभ कर रामनवमी की तिथि पर समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि अखण्ड रामायण पाठ का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। 

इस समारोह में न्यास के अधिकारियों के अतिरिक्त प्रमुख रूप से प्रख्यात वैदिक घनपाठी श्री वेंकट रमण एवं काशी विद्वत परिषद के महामंत्री श्री रामनारायण द्विवेदी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी पर रामायण के समापन के साथ मंदिर चौक में प्रथम नवरात्रि को स्थापित कलश पूजा का समापन हवन यज्ञ के साथ किया जाएगा। 

पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं, वाराणसी के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा बिंदु बनाये गए हैं और शहर में पुलिस बल के अलावा पीएसी आदि अतरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के अधिकारी लगातार अपने अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं।

 मंदिरों और घाटों के आसपास सादे कपड़े पहने महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। भीड़ भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर भी नजर रखी जा रही है।  

ह भी पढ़ें:-Ram Navami 2025: रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, ड्रोन से हो रही निगरानी

ताजा समाचार

सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार 
अब कानपुर मंडल को नहीं होगी बिजली की किल्लत; पनकी पॉवर प्लांट में 550 मेगावाट बिजली उत्पादन का किया जा रहा