रामनवमी: राम जन्मभूमि मंदिर में किया गया राम लला का ‘सूर्य तिलक’, अलर्ट मोड पर अयोध्या पुलिस

अयोध्या। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के नवनिर्मित रामजन्म भूमि मंदिर में भगवान श्री राम का ‘सूर्य तिलक’ किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सूर्य तिलक का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘श्री रामनवमी के पावन अवसर पर प्रभु का सूर्य तिलक।’’ ट्रस्ट ने श्री रामलला के अभिषेक की तस्वीरें भी साझा की हैं।रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए मंदिर में आ रहे हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने को बताया, ‘‘भगवान राम के माथे पर सूर्य तिलक अपराह्न 12 बजे शुरू हुआ और यह लगभग चार मिनट तक रहा।’’ ट्रस्ट के मीडिया सेंटर ने भी सूर्य तिलक का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया है। ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसे ही भगवान भास्कर (सूर्य) की प्रखर किरणें श्री रामलला के माथे पर पड़ीं, भगवान के समक्ष उपस्थित भक्त खुशी से नाच उठे। भक्तों ने इस क्षण का स्वागत किया। जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच सके उन्होंने अपने स्थानों से ही श्री रामलला के महामस्तकाभिषेक का सीधा प्रसारण देखा।’’
बयान के मुताबिक, ‘‘श्री रामलला के माथे तक सूर्य भगवान का आशीर्वाद पहुंचाने की व्यवस्था के लिए कल अंतिम प्रयास किया गया। यह कार्य एक बार पहले भी हो चुका है, इसलिए इस बार कोई समस्या नहीं हुई। ऊपरी मंजिलों पर लगातार निर्माण कार्य होने के कारण कुछ समस्याएं थीं। इस बार धनिया के प्रसाद के साथ-साथ फलों के लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया।’’
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1908770254072819959
वहीं अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा, "रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, इसलिए हमने क्षेत्र को विभिन्न जोन और सेक्टर में विभाजित किया है। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, इनका इस्तेमाल यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें:-Ram Navami 2025: रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, ड्रोन से हो रही निगरानी