नोएडा के ट्रेड शो में सजेंगे मंडल के हस्तशिल्प उत्पाद, निर्यातकों में खुशी...तैयारी में जुटे

25 से 29 सितंबर के बीच होगा मेले का आयोजन, पिछले वर्ष लगे मेले की व्यापक सफलता के बाद इस बार फिर से लगने जा रहा मेला

नोएडा के ट्रेड शो में सजेंगे मंडल के हस्तशिल्प उत्पाद, निर्यातकों में खुशी...तैयारी में जुटे

गौरव वर्मा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्रथम अंतरराष्ट्रीय मेले की सफलता के बाद प्रदेश सरकार की ओर से नोएडा एक बार फिर से यूपी आईटीएस (उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो) का आयोजन किया जा रहा है। सितंबर में होने वाले इस मेले में मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर के हस्तशिल्प उत्पाद सजेंगे जो विदेशी वायरों के साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित करेंगे। मेले की सूचना से निर्यातकों और कारोबारियों में खुशी है। मेले में हिस्सा लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

संभल में हड्डी सींग के हस्तशिल्प उत्पाद, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, अमरोहा की ढोलक और रामपुर की जरी जरदोजी की पहचान देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। इन उत्पादों के कारोबार से जुड़े निर्यातक और कारोबारी सालाना हजारों करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रथम अंतरराष्ट्रीय यूपी आईटीएस की व्यापक सफलता हुई तो कारोबारियों और निर्यातकों को भी फायदा पहुंचा। ऐसे में प्रदेश सरकार ने इस बार भी सितंबर महीने में इंडिया एक्पोजीशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में यूपीआईटीएस के द्वितीय संस्करण के आयोजन का निर्णय लिया है। 

इस मेले का आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया जाना है। जिसकी सूचना संयुक्त आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र संभल की ओर से निर्यातकों और कारोबारियों को भेजी गई है। मेले में संभल के हस्तशिल्प उत्पादों के साथ ही अन्य जिलों के उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उत्पादों को देखकर न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि विदेशी वायर भी आकर्षित होंगे। मेले के आयोजन को लेकर निर्यातकों एवं कारोबारियों में उत्सुकता का माहौल बना है। मेले में स्टॉल लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

पिछले वर्ष लगे मेले से संभल से आठ कारोबारियों ने स्टाल लगाए थे। मेले में अच्छा रिस्पांस मिला था। स्थानीय लोगों ने हस्तशिल्प उत्पादों को खरीदे थे। इस बार भी सितंबर महीने में मेला लगने जा रहा है। जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं। -कमल कौशल वार्ष्णेय, चेयरमैन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, संभल।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार...राजमिस्त्री का काम करते हैं आरोपी

ताजा समाचार

Ambedkar Nagar Incident : सरयू में स्नान करने गए सात युवक डूबे, स्थानीय लोगों ने पांच युवकों को बचाया, दो की मौत
हमीरपुर में महिला का कंकाल मिलने से मचा हड़कंप: पुलिस बोली- आठ से दस माह पुराना, गांव में हो रही ये चर्चा...
Bareilly: शादी में बच्ची से बोला था नंदकिशोर...रसगुल्ला खिलाऊंगा ! मगर टेंट के पीछे कर दिया रेप
कानपुर देहात में डंपर से भिड़ी जनरथ बस, एक की मौत, 27 घायल: चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
लखीमपुर में शराब के ओवररेटिंग पर बवाल, युवक ने तमंचा लहराकर दी धमकी
Road accident in Barabanki : सड़क हादसों में दम्पत्ति की मौत, 11 लोग जख्मी, तीन जिला अस्पताल में भर्ती, दो लोहिया रेफर