एसपी संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बाराबंकी डीएम ने किया निरीक्षण, पीड़ित से पूछा...दादा तिरपाल और भोजन मिला

एसपी संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बाराबंकी डीएम ने किया निरीक्षण, पीड़ित से पूछा...दादा तिरपाल और भोजन मिला

सूरतगंज/ बाराबंकी, अमृत विचार। बाढ़ की मार से झेल रहे ग्रामीणों को दी जाने वाली सहायता और अन्य जरुरी कार्य देखने को शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह बाढ़ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र हेतमापुर पहुंचे। वहीं सांसद तनुज पुनिया ने भी तटबंध पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का दर्द साझा किया। 

सरयू नदी के उफनाने से हेतमापुर इलाके के तटवर्ती गांवों में बाढ़ आ गई थी। गांवों के बाद घर में पानी भरने से सुंदरनगर एवं कोडरी गांव के 38 परिवार पलायन करते हुए तटबंध पर डेरा डाले हुए हैं। प्रशासन भी लगातार कैंपिंग कर पीड़ितों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करने के अथक प्रयासों में लगा हैं। इन सुविधाओं की हकीकत जाने के लिए डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां शरण लिए सुन्दरनगर के राम सागर से पूछा दादा तिरपाल, भोजन मिला हैं, तहसील प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा हैं, कोई दिक्कत तो नहीं हुई। वहीं जवाब में सब ठीक की बात सुनकर अन्य पीड़ितों से भी जानकारी ली। तटबंध पर कैंप कर रही स्वास्थ्य विभाग से मरीजों के बारे में पूछा। पशु विभाग से तटबंध पर रूके पशुओं के बारे में जानकारी हासिल की उसके बाद पीएससी के जवानों को सदैव अलर्ट रहने के लिए बोला। तब हेड कांस्टेबल एमएस खान ने 24 घंटे निगरानी करने का जवाब देकर डीएम को संतुष्ट किया। 

जिलाधिकारी ने हेतमापुर घाघरा नदी के अंतिम छोर पर स्थित वर्षों पहले नदी में धराशाही हो चुके दूरभाष केंद्र के करीब पहुंच सरयू नदी की जानकारी ली। वहीं जलस्तर को देखकर तहसील प्रशासन को चौबीस घंटे तत्परता बरतने के आदेश दिए हैं तथा भोजन ठेकेदार बसंत मिश्रा को पूड़ी और तहरी के अलावा, कभी पनीर पुलाव जैसे स्वादिष्ट भोजन कराए जानें की बात बोल लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। 

सांसद ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल
शनिवार दोपहर बाद गांव पहुंचे सांसद तनुज पुनिया ने तटबंध पर शरण लिए हुए पीड़ितों से हालचाल लिया, तो ललपुरवा गांव निवासी राजेंद्र, उदयराज ने गांव तक जाने के लिए रास्ता न होने की बात कही। इन लोगों ने बताया कि बाढ़ में सिर्फ नाव का सहारा रहता है। बाढ़ का पानी समाप्त होने के बाद महीनों कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। साइन तकिया निवासी रामचन्द्र सिंह ने गांव के रास्ते से अवगत कराया। खेतों में होकर घरों तक जाने की बात भी बताई। कमला देवी से सुविधाएं मिलने की बात पूछी,तो उन्होंने कहा कि खाना पानी मिलता है। सांसद ने हेतमापुर के छोर से बह रही नदी की धारा को देखा। वापस आते वक्त, सांसद ने हेतमापुर स्थित बाबा नारायण दास मंदिर में माथा टेका। सुंदरनगर में लगा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर उपस्थित डॉ.प्रदीप यादव से दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रजपाल सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह, पुष्पेंद्र वर्मा, प्रधान अनूप सिंह, डा. सत्यवान वर्मा, राहुल सिंह मोहम्मद शरीफ पूर्व प्रधान रवि शुक्ला व अतीक चौधरी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: बहिष्कार पर अड़े शिक्षक, अटेंडेंस में मिली राहत को ठुकराया

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद