मथुरा में 'एयर लिक्विड इंडिया' ने 350 करोड़ रुपये की लागत से लगाई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

मथुरा में 'एयर लिक्विड इंडिया' ने 350 करोड़ रुपये की लागत से लगाई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

नई दिल्ली/मथुरा। औद्योगिक गैस कंपनी एयर लिक्विड इंडिया ने कारोबार विस्तार के इरादे से उत्तर प्रदेश के मथुरा में 350 करोड़ रुपये के निवेश से एक वायु पृथक्करण इकाई स्थापित की है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह इकाई मथुरा के कोसी में स्वास्थ्य सेवा तथा औद्योगिक व्यापारिक गतिविधियों को समर्पित है।

बयान के मुताबिक, इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 300 टन से अधिक तरल ऑक्सीजन तथा मेडिकल ऑक्सीजन के साथ करीब 45 टन तरल नाइट्रोजन और 12 टन तरल आर्गन की है। यह इकाई राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में औद्योगिक गैसों की आपूर्ति करेगी। वहीं संयंत्र में उत्पादित ‘चिकित्सा-योग्य ऑक्सीजन’ की आपूर्ति अस्पतालों को की जाएगी। इस इकाई को वर्ष 2030 तक पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा पर संचालित करने की योजना है।

एयर लिक्विड इंडिया के प्रबंध निदेशक बेनो रेनार्ड ने कहा, ‘‘यह नया संयंत्र हमारे कारोबार विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समूचे क्षेत्र में औद्योगिक और स्वास्थ्य सेवा दोनों क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा देगा।’’

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें