Kanpur: ट्रेन में सांप और यात्री 80 किमी तक डर के साये से करते रहे सफर...सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचते ही कोच से उतरकर भागे
लखनऊ से ट्रेन छूटते ही एक यात्री ने सांप देखने का शोर मचाया था
कानपुर, अमृत विचार। गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 15067 के थर्ड एसी कोच में सांप निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री तो दूसरे कोच में चले गए, वहीं कई यात्रियों ने दहशत के बीच लखनऊ से कानपुर तक का 80 किमी का सफर सांप के डर में किया।
ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री कोच से उतरकर प्लेटफार्म पर आ गए। सूचना पर पहले से मौजूद आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे कर्मियों ने सांप को तलाश की, लेकिन सांप नजर नहीं आया। इस पर एसी कोच बदलकर ट्रेन को करीब सवा दो घंटे विलंब से रवाना किया गया। यात्रियों ने अधिकारियों को वीडियो दिखाया कि 45 नंबर बर्थ पर हाथ से ठोंकने पर सांप पूंछ लहराता है।
गोरखपुर से बांद्रा जा रही गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस बुधवार को लखनऊ स्टेशन से जैसे रवाना हुई, उसके बाद ही कोच बी-थ्री में सफर कर रहे यात्री बिट्टू ने सीट नंबर 56 के पास सांप देखा और शोर मचा दिया। कोच में सांप होने की खबर पर यात्रियों में दहशत फैल गई। कुछ यात्री पैर उठाकर सीट पर बैठ गए तो कुछ कोच के दूसरी ओर चले गए। कई यात्री कोच बी-टू में चले गए।
इसके बाद एसी कोच में सांप निकलने की सूचना टीटीई को दी गई। उन्होंने कंट्रोल को मैसेज किया। खबर पाकर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे के अधिकारी पहले से प्लेटफार्म चार पर पहुंच गए। ट्रेन शाम करीब 5.22 बजे प्लेटफार्म पर जैसे पहुंची, वहां पहले से मौजूद रेलवे स्टाफ ने सांप की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी किया। इस पर रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ ने उन्हें शांत कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी सांप नजर नहीं आया।
यात्रियों के अनुसार बी-वन और बी-टू में भी सांप देखा गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। आखिर मे बी-थ्री का नया कोच लगाकर ट्रेन रवाना की गई। इस बीच ट्रेन करीब सवा दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। एसीएम रेलवे संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सांप की सूचना मिली थी। काफी तलाश कराई गई, लेकिन सांप कहीं नजर नहीं आया। एहतियातन नया कोच लगाकर ट्रेन रवाना की गई।