Fatehpur: ट्रैक्टर को बचाने में पलटी टूरिस्ट बस; हादसे में कोई जनहानि नहीं, आधा दर्जन लोग मामूली चुटहिल

गोवा से नेपाल जा रही थी बस, कई थानों का फोर्स पहुंचा

Fatehpur: ट्रैक्टर को बचाने में पलटी टूरिस्ट बस; हादसे में कोई जनहानि नहीं, आधा दर्जन लोग मामूली चुटहिल

फतेहपुर, अमृत विचार। गोवा से नेपाल जा रही एक टूरिस्ट बस बुधवार की सुबह बांदा-टांडा मार्ग पर राधानगर थाना क्षेत्र के शाह बाईपास के समीप ट्रैक्टर को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। कई थानों का फोर्स और कई एंबुलेंस भी पहुंच गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आधा दर्जन लोग मामूली चुटहिल हुए हैं। 

मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी बस चालक एवं मालिक अर्जुन बरेता गोवा से यात्रियों को लेकर नेपाल के रूपादी बार्डर जा रहा था। बस बुधवार सुबह राधनगर थाना क्षेत्र के शाह बाईपास के समीप पहुंची, तभी एक ट्रैक्टर को बचाने में बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोग दौड़े और सीढ़ी लगाकर साइड की खिड़की से सवारियों को बाहर निकाला। कुछ लोग सामने के टूटे शीशे से बाहर निकले।

मौके पर पहुंचे एक टैक्सी ड्राइवर कल्लू दीक्षित ने डायल 112 में सूचना दी। इसके बाद कई थानों का फोर्स व एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। कुछ लोग प्राइवेट अस्पताल चले गए। बस में बच्चों सहित 50 लोग सवार थे। ये सभी लोग प्राइवेट बस बुक कर गोवा घूमने के बाद नेपाल जा रहे थे। सीओ सिटी व परिवहन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। हादसे में ननकू यादव, मानकुमारी, सैन्या सहित आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटहिल हुए हैं। 

टल गया बड़ा हादसा 

जिस स्थान पर बस पलटी, उसके ऊपर से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। अगर बस लाइन में छू जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस पलटने के बाद दो फीट पहले पेड़ में टकराने के बाद रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

महिला का पर्स हुआ गायब

बस में सवार महिला यात्री सुरेंद्री देवी का पर्स बस पलटने के बाद गायब हो गया। काफी देर तक खोजने के बाद भी महिला का पर्स नहीं मिला। बस में न ही अग्निशमन सिलेंडर लगा था और न ही उसमें फस्टएड किट थी। लगेज की वजह से हाइट भी ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें- Exclusive: एक मिट्टी के दीये के पीछे की मेहनत, तुम क्या जानो बाबू जी!...वक्त के साथ बदले कुंभकारों के दीये और चाक