पीलीभीत: खेलते वक्त नाले में गिरा दो साल का मासूम, डूबने से चली गई जान..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में बनाए गए नाले में गिरकर दो साल के बच्चे की डूबकर मौत हो गई। परिजन ने नाला निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया।  ये भी कहा कि नाला तो बनवा दिया गया, लेकिन उसे ढका नहीं गया है। हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया इस्लामनगर के रहने वाले गुड्डू ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे उनका दो साल का पुत्र सुब्हान घर के बाहर खेल रहा था। तभी घर के नजदीक से गुजर रहे नाले में गिर गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को नाले में गिरते देखा तो भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए। नाले में कुछ लोग उतरे और मासूम को बाहर निकाला। बेसुध हालत में उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।  शव लेकर परिजन घर आ गए। मासूम की मौत के बाद चीख पुकार मच गई। परिजनों का आरोप था कि नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की ओर से दो साल पहले नाला निर्माण शुरु कराया गया था। निर्माण के दौरान में कई बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके थे। नाला निर्माण होने के बाद भी ऊपर से उन्हें कवर नहीं किया गया। इसको लेकर नगर पंचायत से शिकायत भी की गई थी, लेकिन सुध नहीं ली गई। अब बच्चे की जान चली गई। ये भी कहा कि सड़क भी लंबे समय से जर्जर है। बिन बरसात के जलभराव है। हालांकि मासूम की मौत के बाद न तो कोई शिकायत की न ही पोस्टमार्टम कराया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मातम में बदलीं खुशियां...दिन में बेटे का नामकरण, शाम को हादसे में गई पिता की जान

संबंधित समाचार