Banda: पालिका व ग्राम पंचायत सीमा विवाद के चलते नहीं बन पा रही सड़क; पानी व दलदल भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी

Banda: पालिका व ग्राम पंचायत सीमा विवाद के चलते नहीं बन पा रही सड़क; पानी व दलदल भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी

बांदा (अतर्रा), अमृत विचार। ग्राम पंचायत व नगर पालिका सीमा विवाद में फंसे कच्चे रास्ते पर सीसी रोड नहीं बन पा रही। मजरे के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। मजबूरी में तमाम विद्यार्थी पानी व कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल आते-जाते हैं। उच्चाधिकारियों से लेकर नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

कस्बे के बांदा रोड से लगे छोटू यादव के पुरवा में जाने के लिए कच्चा रास्ता है। इसी रास्ते से होकर सतौव पुरवा दिखितवारा ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे आवागमन करते हैं। पिछले काफी समय से छोटू यादव का पुरवा एवं सतौवा पुरवा के ग्रामीण इस कच्चे रास्ते पर आरसीसी बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यह संपर्क मार्ग नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत दिखितवारा के बीच सीमा विवाद के चलते नहीं बन पा रहा है। बरसात के महीने में सड़क पर पानी लबालब भर जाता है जिससे होकर स्कूली छात्रों व ग्रामीणों को निकलना पड़ता है। 

पूर्व में जिला पंचायत निधि से बनाया गया मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी पानी से ही होकर स्कूल आना जाना पड़ता है। प्रकाश चंद्र,कामता, पप्पू यादव, मातादीन, अशोक,शोभा कुशवाहा, बच्छराज यादव, राजाबाबू, विनोद कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियो से लेकर नगर पालिका के जिम्मेदारों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी समस्या को तवज्जो नहीं दी। ग्रामीणों ने सीसी रोड बनाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Unnao: 6 करोड़ से चमकेगी चंद्रशेखर आजाद की धरती; पैतृक गांव बदरका में बनेगा बहुउद्देशीय हाल, प्रेक्षागृह व खुला मंच

ताजा समाचार

पाकिस्तान : भीड़ ने शव परिजनों से छीना, लगाई आग...ईशनिंदा के आरोपी का पुलिस ने किया था एनकाउंटर
Kamlesh Fighter: कमलेश फाइटर गैंग का एक और साथी प्रदीप गिरफ्तार...खबर बनाने के बाद वायरल करने की बात कहकर लेते थे पैसे
बहराइच: उर्रा बाजार में धू-धू कर जल उठा ट्रांसफार्मर, मचा हड़ंकप
बरेली: नाथ नगरी की तर्ज पर बने आला हजरत कॉरिडोर, सपा पार्षदों ने सौंपा प्रस्ताव
Kanpur: सील कंपाउंड के परिसर में चोरी छिपे कराया निर्माण, KDA ने चार आरोपियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच शुरू
Raebareli Police: रायबेरली में 50 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर, विभाग में मचा हड़कंप