लखीमपुर खीरी: कहीं स्टीमर से...तो कहीं ट्रैक्टर से पहुंचे डीएम-एसपी, कहा- कोताही न बरतें

लखीमपुर खीरी: कहीं स्टीमर से...तो कहीं ट्रैक्टर से पहुंचे डीएम-एसपी, कहा- कोताही न बरतें
स्टीमर पर बैठकर रेतिया गांव जाते डीएम-एसपी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदा नदी के बढ़ते जलस्तर से गांवों में हाहाकार मचा है। मंगलवार को गांव रेतिया के पीड़ितों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला। सूचना पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा भी स्टीमर से गांव तक पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बाढ़ के पानी के कारण ट्रैक्टर से गांवों में पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना।

बता दें कि मझगईं थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। बल्लीपुर गदियाना के पास सुतिया नाला के उस पार रेतिया में सतनाम सिंह, टीटू सिंह, लवजोत सिंह के तीन परिवार के 15 सदस्य बाढ़ में ही फंस गए। मंगलवार सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने रेतिया में फंसे लोगों के बारे में मझगईं थाने में सूचना दी।

मौके पर एसडीएम राजीव निगम, मझगईं थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा ने एनडीआरएफ टीम को पलिया से बुलाया। कुछ देर बाद एनडीआरफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। मौके पर खीरी डीएम व एसपी भी पहुंचे। एनडीआरफ के स्टीमर पर सवार होकर बाढ़ से प्रभावित गांवो का निरीक्षण किया। करीब ढाई घंटे में एनडीआरएफ की टीम ने दो राउंड में परिवार के सभी सदस्यों को निकाल लिया।