मुझे निशिकांत कामत की याद आती है...‘लय भारी’ के 10 साल पूरे होने पर बोले रितेश देशमुख

मुझे निशिकांत कामत की याद आती है...‘लय भारी’ के 10 साल पूरे होने पर बोले रितेश देशमुख

मुंबई। 'लय भारी' फिल्म के इस महीने एक दशक पूरा होने पर अभिनेता-प्रोड्यूसर रितेश देशमुख ने कहा कि वह अपने मित्र निशिकांत कामत को याद करते हैं जिनकी दूरदृष्टि ने फिल्म को ब्लॉकबास्टर सफलता दिलाने में मदद की। देशमुख ने 'लय भारी' के बाद 2013 में आयी फिल्म 'बालक-पालक' से मराठी फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की। उन्होंने ‘लय भारी’ से मराठी फिल्मों में अभिनय की दुनिया में पदार्पण किया था। कामत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 जुलाई 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 

देशमुख ने एक साक्षात्कार में कहा, मुझे अपने प्रिय मित्र और निर्देशक निशिकांत कामत की याद आती है। उनकी ही दूरदर्शिता थी जिसके कारण फिल्म एक नए स्वरूप में सामने आयी। यह मेरी पहली मराठी फिल्म थी। यह एक महत्वाकांक्षी मराठी फिल्म भी थी...मैं उन्हें याद करता हूं और मुझे खुशी है कि 10 साल बाद भी इस फिल्म को याद किया जा रहा है।’’ 

मुंबई फिल्म कंपनी द्वारा निर्मित इस फिल्म में शरद केलकर, राधिका आप्टे, तन्वी आजमी और अदिति पोहांकर ने अहम भूमिका निभायी थी जबकि सुपरस्टार सलमान खान और देशमुख की पत्नी जेनेलिया डीसूजा ने फिल्म में विशेष भूमिका अदा की थी। अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम’ के लिए पहचाने जाने वाले कामत का 2020 में 50 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 

ये भी पढ़ें : पवन सिंह और डिंपल सिंह का गाना 'रंगदारी' रिलीज, देखिए VIDEO  

ताजा समाचार

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने छात्रसंघ चुनाव न कराने पर कुलसचिवों को नोटिस दिया
हरियाणा: सैनी और उनके मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, पदभार ग्रहण करते ही कही ये बात
शाहजहांपुर: किराना स्टोर को बना रखा था अवैध विस्फोटक का जखीरा, जालाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
बहराइच हिंसा को लेकर योगी पर भड़के डी. राजा, कहा- UP में बढ़ रहा अपराध
मध्यप्रदेश: एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र पर महाकाल मंदिर में नियम तोड़ने का आरोप, गर्भगृह में प्रवेश कर की पूजा 
छेड़छाड़ पीड़िता डॉक्टर की तबीयत हुई खराब...कानपुर के उर्सला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ पर लगाया था आरोप