बरेली: LLB, LLM और M.Ed प्रवेश परीक्षा के केंद्रों में संशोधन, दोबारा डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्र

बरेली: LLB, LLM और M.Ed प्रवेश परीक्षा के केंद्रों में संशोधन, दोबारा डाउनलोड करने होंगे प्रवेश पत्र

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलएम, एलएलबी और एमएड प्रवेश परीक्षा के केंद्रों में संशोधन किया है। कई छात्रों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। ऐसे में छात्रों को फिर से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे नहीं तो उन्हें परीक्षा के दौरान परेशानी हो सकती है।

प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को दो पालियों में होगी। तीनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करीब 31 सौ छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 5 जुलाई को विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी किए थे लेकिन सोमवार को संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन 18 मई से 17 जून तक किए गए थे। इसके बाद 26 जून को 27 और 28 जून दो दिन आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया था। इस दौरान करीब सात सौ से आठ सौ आवेदन बढ़ गए। इसी वजह से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कुछ दिक्कत हुई है।

कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक अपरिहार्य कारणों से पहले से जारी प्रवेश पत्रों के परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थी वेबसाइट से संशोधित प्रवेश पत्र जरूर डाउनलोड कर लें ताकि उन्हें परीक्षा के दिन कोई परेशानी न हो। एलएलबी और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को सुबह 9 से 10:30 बजे और एमएड की प्रवेश परीक्षा दोपहर 1 से 2:30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय परिसर, बरेली कॉलेज, केजीके कॉलेज और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं।