सुलतानपुर: एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने लाखों रुपये निकाले, अवर अभियंता ने पुलिस से की शिकायत

सुलतानपुर: एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने लाखों रुपये निकाले, अवर अभियंता ने पुलिस से की शिकायत

सुलतानपुर, अमृत विचार। साइबर सेल के साथ मिलकर सुलतानपुर पुलिस साइबर जागरुकता अभियान चला रही है। फिर भी बैक के एटीएम से पैसा निकालने गई अवर अभियंता की बहन से साइबर ठग ने एटीएम बदल करीब तीन लाख रुपये खाते से निकाल लिए हैं। बैक जानें पर जब अवर अभियंता को जानकारी हुई तो इसकी तहरीर पुलिस को दी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नगर कोतवाली के हाईडिल कालोनी में पत्नी व बच्चो के साथ रहने वाले विद्युत विभाग के अवर अभियंता माधव राम रहते हैं। बीते दिनों उनके एटीएम से पैसे निकालने उनकी बहन दरियापुर के एक एटीएम पर गईं थी। पांच हजार रुपए निकालने के बाद वहां मौजूद एक शख्स ने उनका एटीएम बदल दिया। जिसके बाद उनके खाते से चार दिनो में 2,77,000 रुपए निकाल लिए। साइबर थाने के प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।