Kanpur: शहर के 61 केंद्रों पर करीब 30 हजार अभ्यर्थियों ने दी CTET परीक्षा, CBSE जल्द जारी करेगा Answer Key और रिस्पॉन्स शीट

Kanpur: शहर के 61 केंद्रों पर करीब 30 हजार अभ्यर्थियों ने दी CTET परीक्षा, CBSE जल्द जारी करेगा Answer Key और रिस्पॉन्स शीट

कानपुर, अमृत विचार। रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्तावधान में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया गया है। परीक्षार्थियों की माने तो पर्चा न सरल और न कठिन था। प्रश्न मध्यम स्तर के थे। आंसर की और रिस्पांस शीट भी सीबीएसई जल्द जारी करेगा। 

शहर के 61 परीक्षा केंद्रों पर करीब 30 हजार परीक्षार्थियों ने सीटीईटी में भागीदारी दर्ज कराई। यह जानकारी देते हुए एनटीए के समन्वयक बलविंदर सिंह ने बताया कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक संपन्न हो गई है एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न करवाई गई। अब सीबीएससी की ओर से कुछ दिन बाद आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी जाएगी। 

इसके बाद अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर उस पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से दोनों ही शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। इस वर्ष दोनों ही शिफ्ट में प्रश्न पत्र का स्तर न ही कठिन और न ही सरल रहकर मीडियम स्तर के रहा है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए सामान्य श्रेणी को न्यूनतम 60 फीसदी अंक एवं एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

दुकान बनी लॉकर, मारामारी 

परीक्षा केंद्र गुलमोहर पब्लिक स्कूल के निकट दुकान पर भीड़ रही, बैग वापस लेने में मारामारी रही। परीक्षा छूटने के आधा घंटा बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही थी। हाथ में पर्ची लेकर परीक्षार्थी अपना-अपना नंबर बोल रहे थे। कहीं 129 का शोर था कोई 118 चिल्ला रहा था। दूर-दूर से आये परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बैग नहीं जमा किया तो मजबूरी में दुकान पर बैग जमा किया और पैसे भी दिये। गुलमोहर पब्लिक स्कूल पर ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई से अनुमति नहीं थी, इसलिए केंद्र पर बैग आदि नहीं रखवाए गए।  

यह बोले परीक्षार्थी ……….

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है। ऐसे में  किसी भी प्रश्न को रिक्त नहीं छोड़ा और सभी प्रश्नों के उत्तर दिए हैं। - आकांक्षा तिवारी, कानपुर 

सीटीईटी में सवाल न तो ज्यादा कठिन पूछे गए और न ही ज्यादा सरल थे। सवाल मध्यम स्तर के थे यदि किसी ने अच्छी तैयारी की है तो सफल होगा। - अपूर्वा प्रजापति, फर्रुखाबाद 

बीएड की तुलना में सीटीईटी का क्रेज अधिक है, बीएड की जो स्थिति चल रही है उसकी तुलना में इसकी स्थिति ज्यादा अच्छी है। इसकी डिमांड अधिक है। - दीप्ती सिंह, उन्नाव

पेपर -1 प्राथमिक शिक्षा के लिए एवं पेपर-2 जूनियर के लिए था। दोनों में 150-150 प्रश्न पूछे गए। जिनकी तैयारी ठीक थी, उनका पेपर अच्छा हुआ है। - आशी त्रिपाठी, कानपुर

यह भी पढ़ें- Kannauj: भाजपा नेता के भाई को थानाध्यक्ष ने सरेआम पीटा; आंख और कान में आईं गंभीर चोटें, नाक की हड्डी भी टूटी, पढ़ें- पूरा मामला