Kanpur: जारी हुई आईजीआरएस की रैंकिंग; शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी रहा कानपुर, 43 से गिरकर 72वें स्थान पर पहुंचा

Kanpur: जारी हुई आईजीआरएस की रैंकिंग; शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी रहा कानपुर, 43 से गिरकर 72वें स्थान पर पहुंचा

कानपुर, अमृत विचार। शिकायतों के निस्तारण में नगर फिसड्डी है। आईजीआरएस की रैंकिंग में जिले की हालत और खराब हो गई है। जिला 72वें स्थान पर पहुंच गया है। 130 में जिले को 96 अंक ही मिले हैं। रैंकिंग जारी होने के बाद जिन विभागों की सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित हैं, उनके अफसरों को नोटिस जारी की जाएगी।   

आचार संहिता लागू होने के बाद मार्च माह से आईजीआरएस रैंकिंग जारी नहीं हुई थी। उस समय जिले की 43वीं रैंक थी। आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों की निगरानी शुरू हुई, जिसमें पाया गया कि जिले की अधिकांश शिकायतें लंबित हैं। 

इस बारे में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अब विभागों की लंबित शिकायतों की सूची तैयार कराई जाएगी। जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित या डिफाल्टर मिलेगी, उन अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: साइबर ठगों ने युवती को दिया पार्ट टाइम जॉब का झांसा, खाते से पार किये इतने लाख रुपये...आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज