बरेली गोलीकांड: इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही दबिश, अब STF भी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगेगी

बरेली गोलीकांड: इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही दबिश, अब STF भी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगेगी

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास पर प्लॉट पर कब्जे के लिए हुए गोलीकांड में इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अब एसएसपी अनुराग आर्य की अनुमति मिलने के बाद एसटीएफ की टीमें भी आरोपियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो जाएंगी।

पीलीभीत बाईपास पर महादेव मार्बल शोरूम के पास करीब 15 करोड़ कीमत के प्लॉट पर कब्जे के लिए राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय गुट के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी। इस मामले में राजीव राणा समेत 30 आरोपी जेल भेज जा चुके हैं। इनमें कई को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। 

एसएसपी ने राजीव राणा के दो भाइयों समेत छह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें से संजय राणा ने बुधवार को सरेंडर कर दिया। इनके अलावा राजीव राणा का भाई गौरीशंकर, होटल सीके वैली का मालिक चांद मियां, रफत उर्फ बाबा, अलीन कालिया और इरफान पर इनाम घोषित किया गया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सरकारी विभागों में लगे वाहनों का सर्वे, कॉमर्शियल नंबर न होने पर पंजीकरण होगा निरस्त