खनन में लगे डंपरों के डर से बच्चों का स्कूल जाना बंद, अभिभावक बोले-लगता है डर 

खनन में लगे डंपरों के डर से बच्चों का स्कूल जाना बंद, अभिभावक बोले-लगता है डर 

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। मिट्टी खनन कर भारी डंपरों के गांव की सड़कों और संकरी गलियों में फर्राटा भरने के कारण अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया है। लोगों के अंदर क्षेत्र में खनन को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।

अभिभावकों का कहना है कि डंपर जैसे वाहन मिट्टी भरकर तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं, कहीं अनहोनी न हो जाए इसलिए हम लोगों ने यह कदम उठाया है। सतरिख थाने के टेरी, होलियामऊ,बासुखेड़ा,पकरिया पुरवा, गेहंदवर, कुर्मिनपुरवा, सिकंदरपुर गांव की मुख्य सड़कों के अलावा गलियों में मिट्टी भरकर डंपर दौड़ रहे हैं। टेरी गांव निवासी विजय कुमार तथा हीरालाल का कहना है कि करीब आठ दिन हो गए हैं गांव की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों पर मिट्टी भरकर डंपर जैसे वाहन तेज रफ्तार में दौड़ रहे हैं। इसलिए हम लोगों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया है। जिस रास्ते से बच्चे विद्यालय जाते हैं डंपरों का आवागमन उन्ही मार्गो से होता है। कहीं दुर्घटना न हो जाए इसलिए ऐसा किया जा रहा है। इतना ही नहीं रात-दिन खनन होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन इसपर राजस्व व पुलिस विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। नायब तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -भूमि विवाद में अपना दल (एस) के नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार