बरेली: निर्धारित समय में नहीं बन रहे हैसियत प्रमाण पत्र, दो राजस्व निरीक्षक को नोटिस

बरेली: निर्धारित समय में नहीं बन रहे हैसियत प्रमाण पत्र, दो राजस्व निरीक्षक को नोटिस

बरेली, अमृत विचार। सदर तहसील में हैसियत प्रमाण पत्र समय से जारी नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से आवेदन करने वालों को परेशानी हो रही है। दो राजस्व निरीक्षक के पास 38 आवेदन लंबित हैं। इसपर एसडीएम सदर ने दोनों राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पिछले दिनों एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने ऑनलाइन हैसियत प्रमाण पत्र के आवेदनों की समीक्षा की थी। जिसमें पाया कि ठिरिया निजावत खां और नवादा जोगियान का चार्ज संभाल रहे राजस्व निरीक्षक ओमकार सिंह के पास 19 आवेदन लंबित हैं। जबकि प्रमाण पत्र जारी करने की समयावधि पूरी हो चुकी है। लंबित आवेदन पोर्टल पर डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हो रहे हैं। विलवा और रिठौरा के राजस्व निरीक्षक हरिप्रकाश के पास भी हैसियत प्रमाण पत्र के 19 आवेदन लंबित हैं। एसडीएम ने बताया कि लंबित आवेदनों पर राजस्व निरीक्षकों से जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: iRad App में अब चार और बिंदुओं पर रिकॉर्ड होंगी सूचनाएं

ताजा समाचार