अयोध्या: 33 हजार की लाइन में खराबी से 90 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

अयोध्या: 33 हजार की लाइन में खराबी से 90 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या जिले के दर्शन नगर से रसूलाबाद को जाने वाली 33 केवी लाइन में खराबी आने के चलते विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद की आपूर्ति शनिवार की दोपहर 2 बजे से बंद हो गई है। जिसके कारण करीब 90 गांवों में बिजली नहीं आ रही है। एसडीओ, अवर अभियंता की देखरेख में रात 12 बजे तक खराबी ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

रविवार सुबह होते ही भी विद्युत विभाग के कर्मचारी खराबी ढूंढने में एक बार फिर से जुट गए हैं। खनुवावां के भूपेंद्र पांडेय, लकी पांडेय, ओम प्रकाश पांडे, राम अवध निषाद, सभाजीत निषाद, मंसाराम निषाद ने बताया कि शनिवार की दोपहर 2 बजे के आसपास बिजली चली गई जो अभी तक नहीं आई है। हालत यह है कि जैसे ही बरसात होती है बिजली चली जाती है और फिर कई घंटें बीतने के बाद भी बिजली नहीं आती है। 

इस बाबत अवर अभियंता रसूलाबाद राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दर्शन नगर से रसूलाबाद को आने वाली में लाइन का एक पोल बरसात के चलते गिर गया था जिसे ठीक कर दिया गया। लेकिन इसके बाद भी कहीं कोई फाल्ट रह गई है जिसे ढूंढा जा रहा है। खराबी ठीक कर तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें -शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, स्कूलों में बांटे गए सिम और टैबलेट, ऑनलाइन हुए स्कूल के 12 रजिस्टर