Kanpur: आज से इमामबाड़ों में शुरू होगी इबादत; नौहाख्वानी के साथ कुरआनख्वानी और मर्सिया हो जाएगी शुरू

Kanpur: आज से इमामबाड़ों में शुरू होगी इबादत; नौहाख्वानी के साथ कुरआनख्वानी और मर्सिया हो जाएगी शुरू

कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को मोहर्रम का चांद नजर नहीं आया लिहाजा करबला के मैदान पर शहीद हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और 72 साथियों की याद में रविवार शाम से शहर गम में डूब जाएगा। शिया महिलाएं करबला बेवाओं की याद में अपनी चूड़ियां तोड़ देंगी। 

शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने शनिवार को चांद नहीं होने की पुष्टि की। अब रविवार शाम से शहर के इमामबाड़ों पर नौहाख्वानी, घरों में कुरआनख्वानी, मर्सिया शुरू होगी। चमनगंज, बेकनगंज, कर्नलगंज, बजरिया, बकरमंडी, फेथफुलगंज, रेलबाजार, कंघी मोहाल, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, मछरिया, सुजातगंज, रोशन नगर, रावतपुर गांव, जाजमऊ, मख्दूम नगर में दुकानों पर बजने वाले फिल्मी गीत बंद हो गये हैं। 

हजरत इमाम हुसैन की शहादत को बयान करने के लिए जगह-जगह दस दिनों तक जलसे होंगे। शिया समुदाय के लोग काले कपड़े पहन लेंगे और घरों में मजलिस, मातम करेंगे। कई इमामबाड़ों पर ताजिये रख दिये जायेंगे और नौहाख्वानी शुरू हो जाएगी। नवाब दूल्हा हाता, पटकापुर, ग्वालटोली मकबरा, छोटे मियां हाता, गम्मू खां हाता, जूही लाल कालोनी, जूही सफेद कालोनी में इमामबाड़ों पर मातम शुरू होगा।

मोहर्रम की पहली तारीख कल

शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद जामई की अध्यक्षता में मरकजी रुअते हिलाल कमेटी की बैठक हुई। उलेमा ने शनिवार को चांद तस्दीक नहीं होने का एलान किया। सोमवार को मोहर्रम 1446 हिजरी की पहली तारीख होगी। बैठक में मुफ्ती अब्दुर्रशीद कासमी, मौलाना समीउल्लाह कासमी, मौलाना मोहम्मद इनाम उल्लाह कासमी, मौलाना मोहमद अनीस खां कासमी, कारी सुहैल अहमद, अलहाज सादिक कमाल नक्शबंदी शामिल थे।

मुंशी पुरवा डाकखाना, बाबूपुरवा में यादे हुसैन मनाएंगे

अंजुमन अहले बैत के बैनर तले मोहर्रम के महीने में हसनैन रोड स्थित मुंशी पुरवा डाकखाना बाबूपुरवा में यादे हुसैन जलसा आयोजित होगा, जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती करेंगे। जानकारी सूफी लाल मोहम्मद कादरी ने दी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रेन पकड़ने के लिए कीचड़ व जलभराव से पड़ रहा जूझना; छावनी क्षेत्र की सड़कें बदहाल, पैदल गुजरना भी हुआ मुश्किल