शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, स्कूलों में बांटे गए सिम और टैबलेट, ऑनलाइन होंगे स्कूल के 12 रजिस्टर

शिक्षकों की लगेगी डिजिटल हाजिरी, स्कूलों में बांटे गए सिम और टैबलेट, ऑनलाइन होंगे स्कूल के 12 रजिस्टर

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों की डिजिटल हाजिरी शुरू हो जाएगी। पहले इसके लिए 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अब शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी शिक्षकों को सोमवार यानी की आठ जुलाई से ऑनलाइन व्यवस्था के अनुसार ही कार्य करना होगा।

12 रजिस्टर होंगे ऑनलाइन
बायोमैट्रिक के जरिए उपस्थिति के साथ-साथ स्कूल में संचालित 12 रजिस्टरों को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजिका, आय व्ययक एवं इश्यू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका शामिल हैं।

शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध
ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा, महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा सहित अलग-अलग शिक्षक नेताओं ने इस व्यवस्था पर विरोध जताया है। संगठनों का कहना है कि डिजिटल फेशियल उपस्थिति का हर स्तर पर विरोध करेंगें।

यह भी पढ़ेः डॉ. शकुन्तला विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित, 418 परीक्षार्थियों में से 109 अनुपस्थित

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU