बहराइच: बच्चों की मौत से हमलावर हुई मादा घड़ियाल, ग्रामीण भयभीत

बहराइच: बच्चों की मौत से हमलावर हुई मादा घड़ियाल, ग्रामीण भयभीत

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बिसवां बंधे के पास घड़ियाल ने कई अंडे दिए हैं। जिसमें से बच्चे निकलने लगे है। लेकिन अज्ञात लोगों ने ईंट-पत्थर मारकर कुछ अंडे फोड़ दिए और कुछ बच्चों को मार दिये है। इससे मादा घड़ियाल हमलावर हो गई है। वह निरंतर बंधे के पास पहुंच रही है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।

बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज में बेलहा बेहरौली तटबंध स्थित है। बिसवा गांव के निकट स्थित बांध के पास घड़ियाल ने नेस्ट बनाया था। दो माह पूर्व बने नेस्ट से बच्चे निकल रहे हैं। लेकिन इसकी निगरानी वन विभाग द्वारा नहीं की जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने खतरे को देखते हुए इन बच्चों को ही मार डाला। जबकि कई अंडे ईंट और पत्थर मारकर फोड़ दिये। घटना के कुछ देर बाद ग्रामीण फरार हो गए।

इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। निगरानी के लिए वन कर्मियों की टीम लगाई जा रही है। जिससे आम आदमी को नुकसान न हो।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: बैंक कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला