Video: करोड़ों की लागत से बन रहे परक्युपाइन में बालू के स्थान पर डाली जा रही घास

Video: करोड़ों की लागत से बन रहे परक्युपाइन में बालू के स्थान पर डाली जा रही घास

अंकेक्षक कुमार/बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सेट चहलवा गांव के बाहर बाहर नदियों के बाढ़ से बचाव के लिए करोड़ों की लागत से पर्क्यूपाइन बनाया जा रहा है। जिसका कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। कार्य भी मानक विहीन करवाया जा रहा है। बालू के स्थान पर घास बोरी में भरी जा रही है।

कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग से सटे कई गांवों में प्रतिवर्ष बाढ़ तबाही मचाती है। जिससे जंगल से सटे गांव के लोगों का काफी नुकसान होता है। नुकसान और जान्हा को देखते हुए तत्कालीन सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने बाढ़ खंड के अधिशाषी अभियंता से वार्ता कर चहलवा गांव के पास परक्यु पाइन निर्माण की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से भी वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था। जिस पर शासन ने बाढ़ खंड विभाग को ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए पर के पर्क्यूपाइन बांध निर्माण के निर्देश दिए थे। इससे ग्रामीणों की खेती योग जमीन और मकान को कटने से बचाया जा सकता है। इसके लिए सरकार की ओर से 4.21 करोड़ रूपये बजट जारी किया गया है। इस बजट से आठ माह से कार्य चल रहा है। बारिश शुरू हो गई है। तराई क्षेत्र पानी से भरने लगा है। लेकिन अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। अभी दो माह से अधिक समय लगने की उम्मीद अधिकारी जता रहे हैं। मालूम हो कि अगस्त माह से बाढ़ शुरू हो सकती है। ऐसे में काफी नुकसान हो सकता है। इस मामले में अवर अभियंता कृष्ण कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानक के अनुसार कार्य हो रहा है।

9 (7)

एक्स आकार का बनता है परक्यूपाइन  
पॉर्क्युपाइन एक आक का सीमेंटेड बनवाया जाता है इसके बीच में बालू भरी बोरियां रखी जाती है जिससे कि पानी के बहाव से कटान को रोका जा सके। लेकिन बोरी में बालू के स्थान पर घास भर कर उसे लगाया जा रहा है। घास सड़ने के बाद स्वयं पानी का रिसाव शुरू हो जायेगा।

बाराबंकी में बना सीमेंटेड परक्यूपाइन 
नदी के काटन को पर्क्यूपाइन से रोका जा सकता है। इसके लिए बाढ़ खंड विभाग को यहीं पर निर्माण करवाना चाहिए लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा मानक भी निर्माण बाराबंकी में करवा कर उसे यहां लाया गया है इसके बाद उसका उपयोग किया गया है। इसको लेकर बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें -हाथरस सत्संग हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे CM योगी, अधिकारियों से ली जानकारी
                 

ताजा समाचार

जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से किया हमला...4 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
Kanpur: आईसक्रीम गोदाम में पड़ा मिला कर्मचारी का शव, फैली सनसनी, परिजनों ने जताई यह आशंका...
रायबरेली: शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, टूटा का दांत
Kanpur: पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, फिर किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव
सुलतानपुर: मजरूह सुल्तानपुरी के स्मृति स्थल की अराजक तत्वों ने तोड़ी दीवार, समाजसेवियों ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन
बाराबंकी: भूत-प्रेत भगाने का दावा करते हैं मौलाना, जुटती है पीड़ितों की भीड़