लखीमपुर खीरी: बाढ़ का पानी हाईवे पर आया...बसों के संचालन पर रोक से ट्रैक्टर चालकों की मौज, ढो रहे सवारियां

लखीमपुर खीरी: बाढ़ का पानी हाईवे पर आया...बसों के संचालन पर रोक से ट्रैक्टर चालकों की मौज, ढो रहे सवारियां

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे पर आने के बाद प्रशासन ने बसों समेत अन्य वाहनों का आवागमन रोके जाने से ट्रैक्टर चालकों की मौज आ गई है। जो यात्रियों से तीन गुना अधिक किराया लेकर उन्हें ट्राली से ले जा रहे और वापस ला रहें हैं, जबकि शासन ने इस पर रोक लगा रखी है।

शारदा नदी का पानी भीरा के रपटा पुल पर दो फीट तक चल रहा है। पलिया चीनी मिल के पास कई पानी चलने से पुलिस प्रशासन ने बसों सहित अन्य वाहनों का आना-जाना प्रतिबंध कर दिया है। इससे शाहजहांपुर, बरेली, लखीमपुर की ओर आने जाने वाली बसों के यात्रियों को भीरा में उतार दिया जा रहा है l जिन्हें यहां लगी ट्रैक्टर ट्रालियां प्रति यात्री 80 से 100 रुपए लेकर 15 किलोमीटर पलिया ले जाने में लगी हैं।

वहीं बाइकों पर भी दो से तीन सवारियां बैठाकर गहरे पानी के बीच से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। बाइक चालक प्रति व्यक्ति 100 रुपये ले रहा है। वर्ष 2021 में आई बाढ़ के कारण इसी तरह इसी रपटा पुल पर निकलते समय एक ट्रैक्टर ट्राली पानी में बह गई थी। इस पर रोक न लगाकर पुलिस व प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह का कहना है ट्रैक्टर ट्राली से सवारियां ले जाना गलत है। यदि ऐसा हो रहा है तो इस पर रोक के साथ ऐसे कार्य में लगे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

अफरीदी को ओवैसी ने बताया "जोकर", बिलावल भुट्टो पर भी किया तीखा पलटवार, कहा- उनकी मां को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ही मारा था
सरकार आतंकी हमले के जवाब में 'जलबंदी' करेगी तो सपा पूरा समर्थन देगी: पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव
महाराष्ट्र: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने लगातर 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर रातभर की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Vaibhav Suryavanshi: 35 गेंद में 100 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, कहा- IPL में शतक लगाना सपने जैसा
29 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन पड़ी थी लाल किले की नींव पड़ी