बाराबंकी: भूत-प्रेत भगाने का दावा करते हैं मौलाना, जुटती है पीड़ितों की भीड़

बाराबंकी: भूत-प्रेत भगाने का दावा करते हैं मौलाना, जुटती है पीड़ितों की भीड़

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र में अंधविश्वास का खेल जोरों पर चल रहा है। इस स्थान पर आये दिन लगभग दो-तीन दर्जन के अधिक लोगों की भीड लगी रहती है, और गुरुवार को के दिन नौचंदी होने के कारण यहां पर मेला भी लगता है। मामला फतेहपुर थानाक्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर गांव का है। यहां पर एक मौलाना लोगों के ऊपर से भूत-प्रेत को भगाने का दावा करते हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जो भी देखेगा वह दंग रह जाएगा कि किस तरह से यहां पर लड़कियां और महिलाएं बाल खोलकर झूमती है, और उनका मानना है कि इस तरह करने से भूत भागते हैं। इसके साथ साथ बहुत सी महिलाएं और लडकिया जोर-जोर से तालियां भी पीटती है। 

अंधविश्वास का आलम यह है कि यहां पर लगभग दो-तीन दर्जन व्यक्तियों, महिलाओं, लड़कियों की भीड़ हमेशा लगी रहती है और गुरुवार के दिन यहां पर मेला लगने जैसी भीड़ होती है। यह सब करने वाले मौलाना के अन्दर कानून का कुछ भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। अंधविश्वास का जाल इतना फैला है कि दूसरे जिले से भी लोग झाड़-फूंक कराने यहां आते हैं। यहां सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि हिंदू समुदाय के लोगों की भी भीड़ लगी रहती है।

यह भी पढ़ेः  Transfer से नाराज UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रबंध निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप