धारचूला: आदि कैलाश यात्रा पर लगा ब्रेक, कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने से बंद हुई सड़क

धारचूला: आदि कैलाश यात्रा पर लगा ब्रेक, कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने से बंद हुई सड़क

धारचूला, अमृत विचार। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा पर ब्रेक लग गया है। वहीं प्रशासन ने भी पर्यटकों के लिए इनर लाइन परमिट जारी करने बंद कर दिए हैं। मौसम ठीक होने के बाद ही परमिट जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि टनकपुर- तवाघाट एनएच, तवाघाट- सोबला, तवाघाट- लिपुलेख सड़क कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने बंद हो गई हैं। दोनों ओर दर्जनों वाहन फंसे हैं। आदि कैलाश, पंचाचूली जाने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश से दोबाट, नारायण नगर, कंज्योति, रोंगती नाला और तीनतोला सड़क भी बंद हो गई है। 

मौसम ठीक होने पर धारचूला से तवाघाट तक शाम तक खुलने की उम्मीद है। नारायण नगर, तीनतोला स्थान पर जेसीबी मशीन सड़क खोलने में लगी है। धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि इस समय व्यास घाटी को जाने वाली सड़क बंद है, आदि कैलाश, पंचाचूली और नारायण आश्रम के लिए यात्री सड़क खुलने की सूचना मिलने के बाद ही यात्रा करें।

ताजा समाचार