धारचूला: आदि कैलाश यात्रा पर लगा ब्रेक, कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने से बंद हुई सड़क

धारचूला: आदि कैलाश यात्रा पर लगा ब्रेक, कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने से बंद हुई सड़क

धारचूला, अमृत विचार। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा पर ब्रेक लग गया है। वहीं प्रशासन ने भी पर्यटकों के लिए इनर लाइन परमिट जारी करने बंद कर दिए हैं। मौसम ठीक होने के बाद ही परमिट जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि टनकपुर- तवाघाट एनएच, तवाघाट- सोबला, तवाघाट- लिपुलेख सड़क कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आने बंद हो गई हैं। दोनों ओर दर्जनों वाहन फंसे हैं। आदि कैलाश, पंचाचूली जाने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश से दोबाट, नारायण नगर, कंज्योति, रोंगती नाला और तीनतोला सड़क भी बंद हो गई है। 

मौसम ठीक होने पर धारचूला से तवाघाट तक शाम तक खुलने की उम्मीद है। नारायण नगर, तीनतोला स्थान पर जेसीबी मशीन सड़क खोलने में लगी है। धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि इस समय व्यास घाटी को जाने वाली सड़क बंद है, आदि कैलाश, पंचाचूली और नारायण आश्रम के लिए यात्री सड़क खुलने की सूचना मिलने के बाद ही यात्रा करें।

ताजा समाचार

रायबरेली: पुलिस के खिलाफ कोतवाली में धरने पर बैठीं जिला पंचायत अध्यक्ष, लगाया ये आरोप  
Kanpur News: केबल संचालक की हत्या में एक दोषी करार, दो बरी...एडीजे-7 कोर्ट में कल सुनाई जाएगी सजा
अवैध स्टैंड में नहीं बनाया हिस्सेदार, Kanpur के व्यस्त नौबस्ता चौराहे पर गोली मार अधेड़ को उतारा मौत के घाट, आरोपी बोला- हर माह...
बहराइच: बारिश में गिरा पेड़, मिहीपुरवा-बिछिया और शहर के बाईपास मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद 
Kanpur Weather Today: अगले पांच दिन तक झमाझम बारिश की संभावना...जुलाई में 300 मिमी का आंकड़ा पार होने के आसार
चमोली: आदिबद्री के पास कार खाई में गिरी, बुजुर्ग महिला की मौत