रुद्रपुर: छह महिलाओं को टक्कर मारने वाले बस चालक पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: छह महिलाओं को टक्कर मारने वाले बस चालक पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। दो जुलाई को छह महिलाओं को टक्कर मारने के मामले में मेडिकल परीक्षण में स्कूल बस चालक द्वारा शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने हादसे की शिकार मृतक महिला के देवर की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2 जुलाई को शाम चार बजे गंगापुर रोड स्थित निजी स्कूल के बस चालक ने काशीपुर हाईवे पर सवारी का इंतजार कर रही छह महिलाओं को रौंद दिया था। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया तो चालक द्वारा अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई।

उधर पिपलिया -एक प्रेम नगर निवासी नारायण मिस्त्री ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो जुलाई को उसकी भाभी मीनू मिस्त्री काम कर सवारी का इंतजार कर रही थी कि तभी स्कूल बस संख्या यूके-06 पीए-1112 ने महिलाओं को टक्कर मार दी।

इससे उसकी भाभी मीनू मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पता चला कि बस का चालक सुखविंदर सिंह निवासी बरसैना गुलडिया बिलासपुर यूपी ने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था। फ्लाईओवर पर भी अनियंत्रित बस चालक को लोगों ने रोकने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

ताजा समाचार

SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट करने वाले 7 छात्र निलंबित, परिसर में खूब बरसे थे लाठी-डंडे
16 अप्रैल का इतिहासः देश में पहली बार बम्बई से ठाणे के बीच चली रेल
प्रयागराज : अधिवक्ता को घर में नजरबंद रखने के मामले में डीसीपी से जवाब तलब