Kanpur: चिकित्सा में भी होगा आर्टीफिशिएल इंटेलीजेंस का प्रयोग, सीएसजेएमयू में चिकित्सकों से टेक्नोलॉजी व AI को लेकर मांगी गई राय

Kanpur: चिकित्सा में भी होगा आर्टीफिशिएल इंटेलीजेंस का प्रयोग, सीएसजेएमयू में चिकित्सकों से टेक्नोलॉजी व AI को लेकर मांगी गई राय

कानपुर, अमृत विचार। चिकित्सा के क्षेत्र में आर्टीफिशिएल इंटेलीजेंस (एआई) के प्रयोग की कवायद शुरू हो गई है। चिकित्सा में टेक्नोलॉजी और एआई के प्रयोग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जहां राय मांगी वहीं एकेडेमिक प्रोग्राम पर भी विचार हो रहा है। 

सीएसजेएमयू के तत्वावधान में नेशनल डाक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडिमिक्स भवन में किया गया। जिसमें चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी चिकित्सकों को चिकित्सक दिवस की बधाई दी एवं स्वागत किया। 

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वन्दना पाठक ने चिकित्सकों की सराहना की तथा उन्हें अधिकाधिक श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने आनलाइन उद्बोधन में सभी चिकित्सकों को बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि नगर के चिकित्सक इस बारे में राय दें कि वे किस प्रकार से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का सहयोग कर सकते हैं।  डॉ. वी.के. कपूर, डा. विकास गुप्ता, डा. ए.के. त्रिवेदी, डा. उमेश्वर पांडेय एवं डा. बृजेन्द्र शुक्ला ने भी विचार प्रस्तुत किये। स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के संकाय सदस्य डा. वर्षा प्रसाद, डा. मुनीश रस्तोगी, डॉ. दिग्विजय शर्मा एवं डा. प्रवीन कटियार को भी सम्मानित किया गया। संचालन कुलानुशासक डा. प्रवीन कटियार ने किया। 

इन डॉक्टरों का हुआ सम्मान

इन चिकित्सकों को हुआ सम्मान  

प्रो. संजय काला ( प्रधानाचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कालेज),  प्रो. राकेश कुमार वर्मा (निदेशक एलपीएस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी),  डा. एस.एन. प्रसाद ( निदेशक जेके कैंसर इंस्टीट्यूट),  डा. एसके मिश्रा (उपाध्यक्ष डिप्लोमैट नेशनल बोर्ड),  डा. ए.के. त्रिवेदी, डा. वी.के. कपूर, प्रो. रिचा गिरी (उप प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज), डा. एम.पी. मिश्रा, डा. विकास गुप्ता ( निदेशक, विकास डायग्नोस्टिक्स), प्रो. उमेश्वर पांडेय, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी, डा. कैलाश नाथ (चेयरमैन फॉर्च्यून हास्पिटल), डा. मनीष वर्मा (निदेशक फॉर्च्यून हास्पिटल), प्रो. अवधेश शर्मा, डा. गौरव दुबे (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा. मनीष सिंह (न्यूरो सर्जन मेडिकल कालेज), प्रो. चन्द्रशेखर, डा. शिवेन्द्र वर्मा, डा. अशोक वर्मा, डा. विनय कुमार (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डा. रोहित मेहरोत्रा, डा. बृजेन्द्र शुक्ला, डा. सुशील चौधरी ( निदेशक सुशील डायग्नोस्टिक्स), डा. आलोक सिन्हा (निदेशक आलोक डायग्नोस्टिक्स), डा. मधुकर वशिष्ठ, डा. जी.के. मिश्रा, डा. अंजू मिश्रा, डा. संगीता, डा. सीमा द्विवेदी, डा. नीरजा दुबे, डा. चमन कुमार, डा. जे.पी. गुप्ता, डा. वन्दना पाठक, (वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य), डा. निरंकार गोयल, डा. राजेश कटियार, डा. हेमन्त सिंघल, डा. गोविन्द रघुवंशी, डा. दिनकर पाण्डेय, डा. अभिनव कुशवाहा आदि को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन पर जल्द खुलेगा आपातकालीन चिकित्सा कक्ष; रेल यात्रियों को मिलेगा त्वरित इलाज

ताजा समाचार

Farrukhabad News: अब इस एप के माध्यम से होगी UP बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की निगरानी...एक क्लिक में पूरा डाटा होगा सामने
रायबरेली: पुलिस के खिलाफ कोतवाली में धरने पर बैठीं जिला पंचायत अध्यक्ष, लगाया ये आरोप  
Kanpur News: केबल संचालक की हत्या में एक दोषी करार, दो बरी...एडीजे-7 कोर्ट में कल सुनाई जाएगी सजा
अवैध स्टैंड में नहीं बनाया हिस्सेदार, Kanpur के व्यस्त नौबस्ता चौराहे पर गोली मार अधेड़ को उतारा मौत के घाट, आरोपी बोला- हर माह...
बहराइच: बारिश में गिरा पेड़, मिहीपुरवा-बिछिया और शहर के बाईपास मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद 
Kanpur Weather Today: अगले पांच दिन तक झमाझम बारिश की संभावना...जुलाई में 300 मिमी का आंकड़ा पार होने के आसार