छात्र-छात्राओं का स्वागत : नए सत्र में स्कूल खुलने पर पहुंचे बच्चे, सीडीओ ने मिठाई खिलाकर बांटी किताबें

छात्र-छात्राओं का स्वागत : नए सत्र में स्कूल खुलने पर पहुंचे बच्चे, सीडीओ ने मिठाई खिलाकर बांटी किताबें

प्रयागराज, अमृत विचार: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार एक जुलाई को स्कूल खुल गये।  छुट्टियां बिताने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे तो टीचरों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बच्चों है स्वागत किया। स्कूल में बच्चों को नई किताबें और स्टेशनरी के सामान भी बांटे गये। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 

गर्मी की छुट्टी बीत गयी। एक जुलाई सोमवार से स्कूल अपने समयानुसार खुल गये। सोमवार की सुबह बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे। संविलियन विद्यालय, पुराना कटरा सहित अन्य स्कूलों में बच्चों का पहला दिन रहा। जहां सीडीओ ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर बच्चों को मिठाईयां खिलाई। सीडीओ ने बच्चों डी पथन समाग्री भी वितरित की।  

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बच्चों को कहा खूब पढ़ाई करना , ताकि अफसर बन सको। सीडीओ ने बच्चों से उनका परिचय लिया और उन्हे प्रतिदिन स्कूल आने के कहा।  उन्होंने कहा कि विद्यालयों में उत्साहवर्द्धक वातावरण के सृजन और छात्र नामांकन एवं छात्र उपस्थिति में वृद्धि लाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ क्राइम ग्राफ : छमाही अपराध, पश्चिम जोन में तबाड़तोड़ वारदात