Kanpur: भूमिगत केबिल के लिए खोदे गये गड्ढे बने मुसीबत, केबिल का कनेक्शन तक नहीं हुआ, बाक्स गिर गये, हादसों का खतरा

Kanpur: भूमिगत केबिल के लिए खोदे गये गड्ढे बने मुसीबत, केबिल का कनेक्शन तक नहीं हुआ, बाक्स गिर गये, हादसों का खतरा

कानपुर, अमृत विचार। मुस्लिम इलाकों में भूमिगत केबिल डालने का काम किया जा रहा है लेकिन इन केबिल के लिये गड्ढे नाममात्र की गहराई में खोदे जा रहे हैं जिससे केबिल कनेक्शन के पहले ही अधिकांश केबिल गिर गये हैं। चमनगंज के भन्नानापुरवा तिराहे पर केबिल बाक्स कई दिनों से लावारिस की तरह गिरा पड़ा है, जबकि इस बाक्स के लिए खोदा गये गड्ढे में कोई भी हादसा हो सकता है। 

दो दिन पहले ही इस गड्ढे में कार फंस गई थी जिसे  किसी तरह निकाला गया। ऐसे ही हलीम प्राइमरी मस्जिद के पास भी दो बाक्स गिर गये हैं, ऐसे ही केबिल भी कई दिनों से लावारिस पड़ी है। 

बताते चलें कि मुस्लिम इलाकों में जगह जगह सड़क पर कब्जा करके बिजली विभाग ने अपने ट्रांसफार्मर लगा दिये हैं जबकि दलेलपुरवा चौराहा, चमनगंज, कंघी मोहाल, कर्नलगंज समेत के कई चौराहों पर सड़क पर ही ट्रांसफार्मर रखे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अलंकार के तहत सुधर सकते 9 जर्जर स्कूल; शिक्षा विभाग कर रहा इन स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी...