लखीमपुर-खीरी: एसडीएम ने बाढ़ खंड की परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नवागत डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने बाढ़ व कटान के रोकथाम के लिए चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया और मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को एसडीएम राजेश कुमार ईसानगर ब्लॉक के बाढ़ कटान प्रभावित गांव कैरातीपुरवा, हटवा और सरैया कलां पहुंचे, जहां सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ रोकने के लिए कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सहायक अभियंता बाढ़ खंड बी डी गौतम और अभियंता एचआर वर्मा भी मौजूद रहे। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ कटान के लिहाज से कैरातीपुरवा हटवा, सरैया कलां सहित 18 अति संवेदनशील गांव हैं। यहां हमारी राजस्व टीम निगरानी कर रही है। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए बाढ़ खंड को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नाली में गिरी गेंद उठाते समय करंट लगने से आठ साल के बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम