बदायूं: चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र को बनाया निशाना, काउंटर पर रखे दो लाख रुपये लेकर हुए फरार

बदायूं: चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र को बनाया निशाना, काउंटर पर रखे दो लाख रुपये लेकर हुए फरार

मुजरिया, अमृत विचार। कार से आए दो चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया। सेवा केंद्र के काउंटर पर दो लाख रुपये रखा बैग लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर नवागत एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। पीड़ित से बात की। जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां निवासी विपिन कुमार सिंह पुत्र सुरेंद्र कुमार थाना मुजरिया क्षेत्र के कस्बा कौल्हाई में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र दरियापुर चलाते हैं। रविवार सुबह लगभग 11 बजे वह ग्राहक सेवा केंद्र खोलने गए थे। सेवा केंद्र का शटर खोलकर रुपये रखा बैग काउंटर पर रखा। इसी दौरान कार से दो लोग आए। काउंटर पर रखा बैग उठाया और कार में बैठकर भाग गए। विपिन कुमार सिंह ने शोर मचाया तो लोग एकत्र हो गए। 

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एसपी देहात राम मोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित से बात की। थाना पुलिस को जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है। दिन दहाड़े दुकान से चोरी पर लोग दहशत में हैं।

ये भी पढे़ं- बदायूं: कच्चे मकान की छत गिरी, महिला की मौत...बेटा-बेटी घायल