परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को बाइक ने मारी ठोकर, दो की हालत गंभीर
गोंडा, अमृत विचार: कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के समीप शनिवार की देर शाम परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की बाइक में दूसरे बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम मलौली निवासी माधवराज यादव शनिवार को परीक्षा देने गया था। परीक्षा देने के बाद वह बाइक से अपने दोस्त संतोष के साथ वापस घर लौट रहा था। वह कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा था कि पीछे से एक बाइक सवार ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में माधव राज हुआ उसका दोस्त संतोष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ेःमानसून की दस्तकः छह दिनों तक छाए रहेंगे बादल, 58 जिलों में अलर्ट