हल्द्वानी: अतिथि शिक्षक की मौत मामले में मुकदमा दो माह बाद

हल्द्वानी: अतिथि शिक्षक की मौत मामले में मुकदमा दो माह बाद

हल्द्वानी, अमृत विचार। चुनाव ड्यूटी में लगे अथिति शिक्षक की मौत हो गई। इस मामले में दो माह बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। 
जोशी कालोनी चोरपानी रामनगर निवासी अरुण उप्रेती (42 वर्ष) अतिथि शिक्षक थे। वह यहां अपनी पत्नी तनुजा उप्रेती व बच्चों के साथ रहते थे। अरुण की लोकसभा चुनाव में सीसीटीवी वेब कास्टिंग में ड्यूटी लगी थी।

पुलिस को दी तहरीर में तनुजा ने लिखा, लोकसभा चुनाव ड्यूटी के बाद 20 अप्रैल को वह रामनगर से सीसीटीवी कैमरा एमबीपीजी हल्द्वानी स्थित केंद्र में जमा करने जा रहे थे। स्कूटी सवार अरुण को लामाचौड़ पैट्रोल पंप के पास एक टेंपो ने टक्कर मार दी। उनकी हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। तनुजा का कहना है कि पति की मौत के बाद वह घर में अकेली थी। अपने छोटे बच्चों व अन्य परेशानियों में व्यस्त होने के कारण वह मुकदमा नहीं दर्ज करा पाई। 

ताजा समाचार