प्रतापगढ़: प्रो.ब्रह्नानन्द विभाग और अजीत को जिला प्रमुख का मिला दायित्व

डॉ. संतोष अध्यक्ष, प्रभाकर बने अभाविप के नगर मंत्री

प्रतापगढ़: प्रो.ब्रह्नानन्द विभाग और अजीत को जिला प्रमुख का मिला दायित्व

प्रतापगढ़/अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रतापगढ़ नगर की नवीन कार्यकारिणी गठन के बाद शुक्रवार को समारोह पूर्वक घोषणा की गई। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन मिश्र ने बताया कि चंदौली में आयोजित चार दिवसीय काशी प्रांत अभ्यास वर्ग में प्रतापगढ़ से नवीन दायित्व मिले हैं। 

जिला प्रमुख प्रो. ब्रह्मानन्द प्रताप सिंह को विभाग प्रमुख,विभाग संगठन मंत्री अनिल त्रिपाठी, जिला प्रमुख अजीत प्रताप सिंह,शुभम मिश्र को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है। प्रो. ब्रह्मानन्द ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य को विस्तार से समझाया। प्रतापगढ़ नगर इकाई पुनर्गठन हेतु चुनाव अधिकारी स्टूडेंट फॉर सेवा काशी प्रांत प्रमुख डा.धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गोकुल स्मारक महाविद्यालय के डा.संतोष सिंह को नगर अध्यक्ष, प्रभाकर पाण्डेय को नगर मंत्री घोषित किया। 

नगर अध्यक्ष ने नेहा कौर,डा.संजय दुबे,शिवेंद्र सिंह, ऋषिकेश शुक्ल को नगर उपाध्यक्ष, आयुष द्रिवेदी,प्रियंका पांडेय,तनुश्री गुप्ता, सुयस पांडेय,अहम शुक्ल,अमन श्रीवास्तव,अनमोल मिश्र को नगर सह मंत्री घोषित किया। वैभव राजपूत को नगर एसएफडी संयोजक,आकाश श्रीवास्तव,शुभ सिंह को सह संयोजक,रोहित उपाध्याय को स्टूडेंट फॉर सेवा नगर संयोजक,निखिल पुष्पाकर, ऋषि शर्मा को सह संयोजक बनाया गया। 

वैष्णवी राय को राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक, अविरल मिश्र,सेजल मौर्य को सह संयोजक,अतुल शुक्ल को खेलो भारत संयोजक,मयंक शर्मा,कृष्ण श्रीवास्तव को सह संयोजक, सुशील सोनी को सोशल मीडिया संयोजक,आयुष सरोज को सहसंयोजक,सुशांत राजपूत को नगर मीडिया संयोजक,श्वेता मिश्रा को नगर छात्रा प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान रमेश पटेल, बालाजी ओझा,शिवम पांडेय,मनोज यादव,अर्पित मिश्र,दुर्गेश मिश्र,स्वतंत्र पांडेय,सुमित गुप्ता,धर्मेंद्र प्रजापति, शिवा पांडेय,अभिषेक वैश्य,राघवेंद्र तिवारी,सविता,अनिकेत तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अमेठी में ग्राम प्रधान के भाई की ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस