ग्राम चौपाल : छह ग्राम पंचायतों में डीएम ने सुनी फरियाद

ग्राम चौपाल : छह ग्राम पंचायतों में डीएम ने सुनी फरियाद

गोंडा अमृत विचार: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिले के वरिष्ठ अफसरों के साथ शुक्रवार को मुजेहना ब्लॉक के 6 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई। इस चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने विकास कार्यों के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनकर उनके निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। 

जिलाधिकारी के तरफ से शुक्रवार को मुजेहना के  ग्राम पंचायत शुकुलपुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुआ, जैतापुर व उजैनीकला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में डीएम नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्नमौली ने लोगों की समस्या सुनी और उनके निराकरण का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया।  दोनों अफसरों ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट देकर उनकी गोदभराई की‌। इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ अफसर व ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी  मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ेः Shri Jai Narayan Mishra PG College: "गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा एवं शोध को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य"- प्रो. विनोद चंद्र