लखनऊ यूनिवर्सिटीः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का समापन

लखनऊ यूनिवर्सिटीः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का समापन

लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंडअल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वावधान में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के कार्यक्रमों का समापन समारोह फैकल्टी के सभागार में किया गया।  इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. मनुका खन्ना प्रति कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय थी। विशिष्ट अतिथि गीता देसाई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मनुका खन्ना ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में योग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम अनवरत रूप से संपन्न हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में  शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं  के अतिरिक्त जनमानस भी लाभान्वित हो रहे हैं।


 को-ऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने कहा कि योग फैकेल्टी के द्वारा 10 वेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में एक महीने के कार्यक्रमों  का प्रारूप तैयार किया गया था। जिसमें योग से संबंधित 10 सेमिनार, 4 कार्यशालाएं, 30 योग शिविर तथा समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विशेष योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धजनो के लिए योग, गर्भवती महिलाओं के लिए योग, दिव्यांगजनो के लिए योग, कैंसर पीड़ितों के लिए योग, गोमती नदी में नाव पर योग, जल में योग व थर्ड जेंडर के लिए योग जैसे विशेष योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। योग  से संबंधित तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में वसुधा तिवारी प्रथम नम्रता मिश्रा द्वितीय सपना कुशवाहा तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अलावा योगासन प्रतियोगिता में शिखर शुक्ला प्रथम व्याख्या सिंह द्वितीय मधु त्रिपाठी तृतीय व निबंध प्रतियोगिता में श्वेता श्रीवास्तव प्रथम अर्चना वर्मा द्वितीय प्रिया मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सेमिनार और वर्कशॉप  में व्याख्यान प्रस्तुत करने वाले विशेषज्ञों को प्रमाण -पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को प्रमाण- पत्र प्रदान किए गए। तथा विभाग के शिक्षक डॉ. उमेश कुमार शुक्ला, डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा, डॉ. रामकिशोर, डॉ. राम नरेश उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेः CUET UG Result 2024: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक