Kanpur: OEF ने बनाई सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट...रिवाल्वर, एके-47 व एसएलआर की गोलियां रहेंगी बेअसर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
कानपुर में ओईएफ ने बनाई सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट
कानपुर, अमृत विचार। रक्षा प्रतिष्ठान आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) ने नई लाइट वेटेड बुलेट प्रूफ जैकट तैयार की है। इसका वजन सिर्फ 6.5 किलोग्राम है। यह भाभा कवच का उन्नत प्रतिरूप है। इससे पहले तैयार की गई बुलेट प्रूफ जैकेट का वजन 9.3 किलोग्राम तक था। वजन में हल्की होने के साथ करीब 84 हजार रुपये कीमत वाली इस बुलेट प्रूफ जैकेट को सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस बलों के लिए वरदान जैसा माना जा रहा है।
ओईएफ में तैयार किए गए भाभा कवच के उन्नत प्रतिरूप के बारे में महाप्रबंधक डा. अनिल रंगा ने बताया कि नई बुलेट प्रूफ जैकेट वजन में हल्की होने के कारण विश्व स्तरीय उत्पाद की श्रेणी में है। केरल पुलिस की जरूरत के आधार पर शोध टीम ने इसे तैयार किया है। 6.5 किलोग्राम वजन वाली यह बुलेट प्रूफ जैकेट रिवाल्वर, पिस्टल, एके-47 एवं एसएलआर की बुलेट से बचाव करने में पूरी तरह सक्षम है।
करीब 84 हजार रुपये कीमत वाली 170 जैकेट के लिए केरल पुलिस ने आर्डर दिया है। अन्य संस्थानों से भी आर्डर मिले हैं। नई बुलेट प्रूफ जैकेट को स्पेशल कंपोजिट मैटेरियल से तैयार किया है। पूर्व में ओईएफ में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट (भाभा कवच) का वजन अधिक था, उसे उतारने में कई बार दूसरे व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती थी। लेकिन नई जैकेट को आसानी से पहना जा सकता है।
इस जैकेट के विकास में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए वजन कम करने के साथ ही इस्तेमाल के दौरान जवानों का मूवमेंट फ्री रखने का उद्देश्य भी पूरा किया गया है। महाप्रबंधक ने बताया कि ओईएफ को विभिन्न रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 600 करोड़ रुपये से अधिक के आर्डर मिले हैं। इस मौके पर एजीएम आरके वर्मा तथा एजीएम चंद्रशेखर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: निशा केजरीवाल का हत्यारोपी एलएलबी छात्र दोषी करार...आज होगी सजा, एडीजे-7 की कोर्ट ने सुनाया फैसला