कासगंज: वैचारिक और व्यवहारिक परिवर्तन लाने के लिए चलाया अभियान, महिलाओं को किया जागरूक 

कासगंज: वैचारिक और व्यवहारिक परिवर्तन लाने के लिए चलाया अभियान, महिलाओं को किया जागरूक 

कासगंज, अमृत विचार : ऑपरेशन जागृति मिशन फेस-2 के तहत जिला पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिाकओं की जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जागृति की टीमें वैचारिक व व्यवहारिक परिवर्तन लाने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं व बालिकाओ, युवतियो की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन के लिए ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मंगलवार को एएसपी राजेश कुमार भारती ने सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर बरबारा, हरनाथपुर में जागृति टीम के साथ चौपाल लगाकर महिलाओं के साथ हो रही हिंसा का डटकर सामना करने को कहा।

 पीड़ित महिलाओं, युवतियो को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने के प्रति जागरूक किया।  झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने पर होने वाली छति के बारे में भी बताया। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 के बारे में एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है। 

एएसपी राजेश कुमार भारती ने सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर बरबारा, हरनाथपुर में जागृति टीम के साथ चौपाल लगाकर महिलाओं के साथ हो रही हिंसा का डटकर सामना करने को कहा। पीड़ित महिलाओं, युवतियो को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने के प्रति जागरूक किया।  

झूठे मुकदमे पंजीकृत कराने पर होने वाली छति के बारे में भी बताया। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 के बारे में एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है। 

इसके अलावा थाना कासगंज क्षेत्र के गांव मोहनी ममूरगंज, मोहनपुरा, थाना ढोलना के गांव ग्राम बहादुर, थाना सहावर के ग्राम नवाबगंज, अमीरशा, थाना अमांपुर ग्राम थराचीतरा, बरसोडा, थाना पटियाली के ग्राम बकरई भैंसी, थाना सिढपुरा ग्राम अनंगपुर, सनौठी, महिला थाना पुलिस द्वारा अहरौली में मिशन जागृति फेस-2 के कार्यक्रम एवं रैलियां निकालकर जागरूक किया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मां की हत्या...पिता लापता, आखिर क्या रही वजह कि बेटे ने रिश्ते का ही कर दिया खून?