बरेली: चोरों की गोली से घायल व्यापारी की मौत, व्यापारियों का हंगामा, पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा

बरेली: चोरों की गोली से घायल व्यापारी की मौत, व्यापारियों का हंगामा, पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा

बरेली/आंवला, अमृत विचार : छह दिन पहले चोरों की गोली लगने से घायल व्यापारी श्रीकांत पाटिल ने मंगलवार रात 8 बजे अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पूरे कस्बे में पुलिस के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा। बाजार को बंद करके व्यापारियों ने हंगामा काटा। मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे। लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

611321
श्रीकांत को घायल अवस्था में अस्पताल में कराया गया था भर्ती(फोटो)

चोरी का विरोध करने पर किया था फायर
मोहल्ला बाग बख्शी इफको कॉलोनी में रहने वाले 44 वर्षीय श्रीकांत पाटिल उर्फ मराठा मोहल्ला पक्का कटरा में सुनारी का कारोबार करते थे। बृहस्पतिवार को वह अपने निर्माणाधीन मकान की रखवाली के लिए रात में वहीं लेटे हुए थे। रात करीब एक बजे उनके मकान में चोरी के लिए पहुंचे तीन चोरों ने उन्हें जागते देखा तो लौट गए और फिर कुछ दूर अनुपुरा मोहल्ला में रहने वाले सालिग राम के मकान का ताला तोड़ने लगे। बाहर निकले श्रीकांत ने उन्हें ताले तोड़ते देखा तो शोर मचाकर एक चोर को दबोच लिया। उठापटक के बीच चोर ने तमंचा निकालकर उनके पेट में गोली मार दी।

गंभीर घायल श्रीकांत को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार रात करीब 8 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु की सूचना कस्बे में पहुंची तो उनके घर पर सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। कस्बे के व्यापारी नेता अस्पताल रवाना हो गए। वरुण अग्रवाल समेत कई व्यापारियों ने बताया कि श्रीकांत की जान पुलिस की नाकामी की वजह से गई है। 

गुस्साए व्यापारियों को मंत्री धर्मपाल ने कराया शांत
व्यापारी की मौत से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का एलान कर दिया। बुधवार को व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोलीं। व्यापारियों ने नगर में बाइक रैली निकाली और प्रदर्शन कर इंस्पेक्टर आंवला सिद्धार्थ सिंह तोमर को हटाने की मांग की। सूचना पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मृतक व्यापारी के घर पहुंचे और जानकारी ली। इसी दौरान व्यापारी मृतक के घर पहुंच गये और कैबिनेट मंत्री का घेराव किया। धर्मपाल सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील की। इसपर व्यापारी मान गये और दोपहर करीव 12 बजे बाजार खोल दिया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
मामले में पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास लगे सीटीटीवी को खंगालने में लगी हुई है। CCTV फुटेज में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इसके साथ-साथ एसओजी टीम व सर्विलांस टीम को भी घटना के अनावरण के लिए लगाया है। कुछ संदिग्धों के फोटो पुलिस को मिले हैं। उसी के आधार पर आरोपियों को पुलिस तलाशने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में खुद बेचा खून, बरेली में करने लगा खून बेचने का धंधा, ऐसे खुला मामला

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला