बर्खास्तगी की कार्रवाई में आया ट्विस्ट, हरदोई के आउटसोर्सिंग कर्मी ने दी सफाई-वीडियो वायरल 

बर्खास्तगी की कार्रवाई में आया ट्विस्ट, हरदोई के आउटसोर्सिंग कर्मी ने दी सफाई-वीडियो वायरल 

हरदोई, अमृत विचार। पोस्टमार्टम हाउस में डेड बाडी के साथ लूट करने के आरोप में बर्खास्त हुए आउट सोर्सिंग कर्मी रूपेश पटेल ने वीडियो वायरल कर की गई जांच पर तमाम सवाल खड़े किए है। उसने सीबीआई जांच की मांग की है।

रूपेश पटेल ने वायरल वीडियो में कहा है कि उसे दोषी माना गया,जबकि असली दोषी वहां तैनात फार्मासिस्ट है। बर्खास्त कर्मी ने सीएमओ को चैलेंज करते हुए कहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के 9 अप्रैल के फुटेज की जांच क्यों नहीं की गई ? वहां जांच करने पहुंची टीम ने बारी-बारी से सभी के बयान दर्ज किए,जबकि कार्रवाई सबसे छोटे कर्मी के ऊपर की गई।

ये भी पढ़ें -राम मंदिर में अब वीआईपी दर्शन बंद, रंग महल को लेकर हुआ ये बड़ा निर्णय