अयोध्या: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन करने के डीएम ने दिए निर्देश

अयोध्या: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन करने के डीएम ने दिए निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा संबंधी गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ द्वारा निकट भविष्य में प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के चयन परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जारी शासनादेश के मानकों के अनुरूप आने वाले परीक्षा केंद्रों का चयन कार्य पूर्ण कर लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व संबंधित समिति के सदस्यों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उक्त परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
            
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी परीक्षा महेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी मधुबन सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रसून्न पांडेय सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -UP cabinet meeting: कई प्रस्तावों पर मिली मंजूरी, तीन बड़े शहरों का होगा सीमा विस्तार-अयोध्या में बनेगा मंदिर संग्रहालय