Kanpur News: ताबड़तोड़ चेन लूट की वारदात...बाइक से पुलिस गश्त की खुली पोल, अब तक नहीं हो सके इन वारदातों के खुलासे

डीसीपी के नेतृत्व में मार्निंग वॉकरों की सुरक्षा के लिए निकलती है पुलिस

Kanpur News: ताबड़तोड़ चेन लूट की वारदात...बाइक से पुलिस गश्त की खुली पोल, अब तक नहीं हो सके इन वारदातों के खुलासे

कानपुर, अमृत विचार। ताबड़तोड़ हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने पश्चिम जोन के थानाक्षेत्रों में 50 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुबह और शाम अपने जोन में गश्त करने के निर्देश दिए थे। वह पुलिस कर्मी पार्क, स्टेशन, बाजार और जीटी रोड में सुबह-सुबह मार्निंग वाकरों के टहलने के समय गश्त करते दिखते हैं। वह किसी को भी संदिग्ध दिखने पर रोकते हैं, इसके बाद नाम पता नोट करने के बाद छोड़ देते हैं। लेकिन रावतपुर थानाक्षेत्र में हुई स्नेचिंग ने पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए। 

शहर में हुई लूट की घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा

शहर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के यूनिर्वसिटी के पास मायके से लौटते समय अपाचे सवार बदमाशों ने आवास विकास निवासी साबिया खान को चलती स्कूटी से गिराकर पर्स और चेन लूट ली थी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल के निर्देश पर गठित टीम ने सपा नेता समेत दो को मुठभेड़ में घायल कर जेवरात की बरामदगी कर ली थी। इस घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस अपने-अपने थानाक्षेत्रों में हुई लूट की वारदातों के खुलासे को भूलकर शांत बैठ गई है।  

खुलासे से दूर घटनाएं

1. कल्याणपुर कला में चित्रा मिश्रा बरगदाही की पूजा करके लौट रही थीं, तभी चेन लूट ली गई थी। 
2.केशवपुरम में टहलने निकली सेवानिवृत्त प्रवक्ता सुषमा त्रिपाठी को धक्का मार कर बाइक सवार लुटेरे चेन लूटकर फरार हुए थे। 
3.कल्याणपुर चौकी से 100 कदम की दूरी पर बैटरी रिक्शा से उतरी लक्ष्मी तिवारी की चेन लूटकर काली पल्सर सवार दो लुटेरे भाग निकले थे। 
4.अवधपुरी निवासी राजेश खन्ना की सुबह टहलते समय बाइक सवार दो लुटेरों ने चेन लूट ली थी। 
5.कानपुर न्यायालय के पेशकार अभिषेक निगम के साथ घर लौट रही पत्नी का रतन आर्बिट के पास दो लुटेरों ने पर्स लूट लिया था। 
6.पुराना शिवली रोड निवासी दीक्षा का फोन कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास बस से उतरते ही लूट लिया गया था।
7.रावतपुर में मसवानपुर चौराहे के पास सुंदर नगर निवासी प्रियंका की सफेद अपाचे सवार दो लुटेरों ने चेन लूट ली थी।
8.कल्याणपुर स्टेशन में बेटी को छोड़ने आई पुष्पा देवी के बाले लूटकर लुटेरा भाग निकला था। 
9.चकेरी के अहिरवां में मार्निंग वॉकर सुरेश चंद्र कुशवाहा की बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली थी। 
10.चकेरी में रीता को रोककर बदमाशों ने चेन लूटने का प्रयास किया था। रीता लुटेरे से भिड़ीं तो लुटेरे ने फायर झोंक दिया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर पॉवर प्लांट की पहली यूनिट से जल्द मिलेगी 660 मेगावाट बिजली, चरणबद्ध तरीके से चालू की जाएंगी तीनों यूनिट