Kanpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...25 हजार का इनामी गिरफ्तार, रोकने पर खाकी पर झोंक दिया फायर
कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ उन्नाव समेत अन्य थानों में लूट, चोरी समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल में भेजा है।
जाजामऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने बीते सोमवार को नवाबगंज के कटरी ज्योरा निवासी मोहम्मद नदीम को चोरी की बाइक के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी उन्नाव के गंगागंज निवासी सुल्तान आलम के साथ चोरी करने की बात कबूली थी।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि आरोपित पर जाजमऊ, चकेरी, कोतवाली, उन्नाव कोतवाली में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आम्स एक्ट के समेत एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। वहीं सोमवार रात को जाजमऊ पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को प्योंदी गांव के जंगल में घेरेबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कांशीराम अस्पताल उपचार के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को उपचार के बाद जेल भेजा जायेगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur: राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव पहुंचेगा बलिदानी का पार्थिव शरीर; कल होगा कानपुर के लाल का अंतिम संस्कार